Poultry Farming: मुर्गियों में ILT बीमारी की क्या है वजह, कैसे फैलता है रोग, बचाव का तरीका पढ़ें यहां

layer hen breeds

फीड खाती मुर्गियों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मुर्गियों में बीमारी का पहला नुकसान उत्पादन में कमी और दूसरा नुकसान मुत्युदर से पोल्ट्री फार्मिंग के बिजनेस में घाटा है. इसलिए बीमारियों की जानकारी होना जरूरी है. मुर्गियों में इन्फेक्शीयस लेरिंगो ट्रेकिआईटिस (आईएलटी) नाम की बीमारी होती है. ये बीमारी बेहद ही खतरनाक बीमारी है. राजस्थान केे पशुपालन विभाग (Department of Animal Husbandry, Rajasthan) के एक्सपर्ट कहते हैं कि यह खतरनाक छूतदार और गले को ब्लॉक करने वाली बीमारी है. ये बीमारी तुरंत फैलने वाली सांस की बीमारी है. यह रोग रानीखेत से मिलता-जुलता है. यह अधिकतर 5-10 माह की उम्र की मुर्गियों में ज्यादा होता है.

मुर्गियों में आईएलटी होने का क्या कारण
• मुर्गियों में आईएलटी बीमारी वायरस (हर्पीज वायरस) द्वारा होता है.

इसका फैलाव कैसे होता है

इस बीमारी के लक्षण क्या हैं

वैक्सीनेशन का क्या फायदा है
इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद ही जरूरी होता है. वैक्सीनेशन करने का फायदा ये है कि इससे मुर्गियों को ये बीमारी नहीं होगी. इसलिए राजस्थान केे पशुपालन विभाग एक्सपर्ट का कहना है कि समय से वैक्सीनेशन करवा लेना चाहिए.

Exit mobile version