Government Scheme: सोलर पंप लगवाने को आज से आवेदन शुरू, जल्दी करें, बस इतना ही मौका आपके पास

livestock animal news

सोलर पंप की प्रतिकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों के लिए 6 कैटेगरी के सोलर पम्प लगवाने के लिए नए आवेदन आज से यानि 08.04.2025 से 21.04.2025 तक आमंत्रित किए जा रहें. इच्छुक किसान सरल पोर्टल (saralharyana.gov.in) पर जाकर अपनी जरूरत के मुताबिक सोलर पंप की क्षमता और प्रकार का चयन करके अपनी पसंद की कम्पनी चुने और लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकते हैं. अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो देर न करें.

पम्प लगवाने के लिए पम्प व कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया की बात की जाए तो https://saralharyana.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर किसान को सरल पोर्टल की प्रकिया के अनुसार लॉग-इन करना होगा. कैसे आवेदन करना कौन लगवा सकता है, इसका क्या फायदा तमाम जानकारी नीचे पढ़ें.

कौन कर सकता है आवेदन

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

Exit mobile version