नई दिल्ली. मुर्गी पालन की शुरुआत चूजों को पालने के साथ की जाती है. ऐसे में एक से लेकर 30 दिन तक चूजों की देखभाल बेहद ही जरूरी होती है. उन्हें कौन सा फीड खिलाया जाए, इसकी जानकारी होना भी मुर्गी पालन में फायदा कमाने के लिए बेहद जरूरी है. साथ ही इस बात को भी जानना जरूरी है कि चूजों को ऐसा कौन सा फीड खिलाया है, जिससे फीडिंग कास्ट भी कम आए और उनकी ग्रोथ भी अच्छी हो. जबकि उन्हें कोई बीमारी भी न लगे. ऐसा करने से आप मुर्गी पालन के काम में फायदा उठा पाएंगे.
राष्ट्रीय पक्षी अनुसंधान केंद्र केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (CARI) के एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप घर में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे हैं और 10-20 मुर्गी से ही मुर्गी पालन का काम शुरू कर रहे हैं तो उसमें मुर्गी खुद से ही अंडों को सेकर निकाल लेती है और मुर्गियां खुद ही चूजों को यानी अपने बच्चों को फीडिंग कराना सिखा देती है.
10 चूजों के लिए कितने फीड की जरूरत पड़ेगी
अगर आप चिक्स को बाहर से खरीद के लाते हैं तो इस परिस्थिति में चिक्स को लाने के बाद दान तैयार करके चूजों को देना होता है.
जब हम चूजों को खरीद कर लाते हैं तो एक से लेकर 10 दिन तक उन्हें प्री स्टार्टर फीड खिलाना चाहिए. अलग-अलग कंपनियों का यह आता है.
आमतौर पर प्री स्टार्टर फीड 30 से लेकर 35 रुपए प्रति किलो पड़ता है. जबकि कुछ कंपनियों के फीड का रेट ज्यादा हो सकता है.
चूजों के लिए आप प्री स्टार्टर फीड लोकल बाजार से या फिर किसी बड़े फॉर्म से भी खरीद सकते हैं. वहां भी ये उपलब्ध होता है.
आपको बता दें कि अगर आप 1 किलो प्री स्टार्टर फीड खरीदते हैं और आपके पास 10 चूजें हैं तो 1 महीने तक यह फील्ड चलेगा.
10 दिन जब पूरा हो जाए तब इसके बाद से 30 दिनों तक आप चूजों को स्टार्टर फीड खिला सकते हैं.
निष्कर्ष
यदि आप इस तरह से चूजों को फीड खिलाते हैं तो फिर चूजों में बीमारी लगने का खतरा बहुत कम हो जाएगा और वो तेजी के साथ ग्रोथ करेंगे. इसका फायदा आपको पोल्ट्री फार्मिंग में मिलेगा.