Government Scheme: इस राज्य में किसानों को खेती के लिए मिल रहा फ्री बीज, पढ़ें डिटेल

rajasthan government

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बेहतर फसल और अच्छे उत्पादन के लिए उन्नत किस्म के बीज का काफी अहम योगदान होता है. बेहतर बीज का खेती में इस्तेमाल होने से किसानों की आय भी बढ़ जाती है. ऐसे में किसानों की फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना चला रही है. इस योजना में किसानों के बीज उत्पादन के लिए कृषि विभाग द्वारा उन्नत किस्म के बीच उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना की मदद से किसानों की आय में बढ़ोतरी करने की बात सरकार की ओर से कहीं जा रही है. सरकार किसानों को इस योजना के तहत फ्री में बीज महुया करवा रही है. इससे लाखों किसानों को फायदा हो रहा है. सरकार के फैसले का किसानों ने स्वागत किया है. किसानों की माने तो इससे खेती में काफी मदद होगी और अच्छे बीज मिलेंगे तो फसल बढ़िया होगी.

नहीं रखरीदना पड़ेगा बीज
मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना के तहत सभी जिलों में किसानों को गेहूं, जौ, चना, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, मूंग और उड़द सहित अन्य फसलों के बीजों का फ्री डिस्ट्रीब्यूशन किया गया है. इन सभी फसलों के बीजों समय से मिलने से किसानों को काफी फायदा होने की बात की जा रही है. दरअसल किसानों को सबसे अधिक खेती के समय बीजों के न मिलने की समस्या रहती है. साथ ही किसानों को बीज लेने के लिए बाजार में एक मोटी रकम भी चुकानी पड़ जाती है. वहीं राज्य सरकार की इस योजना के कारण उन्हें आगामी फसल की बुवाई के लिए गुणवत्ता युक्त बीज खरीदना नहीं पड़ेगा.

किसानों को मिलेगा फायदा
काम्बो किचन गार्डन किट की बात की जाए तो इसमें भिंडी, मिर्च, ग्वार, लौकी, टिंडा, टमाटर और बैगन के बीज होंगे. इसके अलावा इसमें मटर, मूली, टमाटर, पालक, गाजर और मिर्च के बीज शामिल हैं. ऐसे में किसान सीजन के मुताबिक आसानी से किसी भी फसल की खेती कर सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो खरीफ 2023 के दौरान 7 लाख किसानों को काम्बो किचन गार्डन किट मिलेगा. जबकि रबी सीजन 2023-24 के लिए 11 लाख किसानों को काम्बो किचन किट दिया जाएगा. जबकि जायद 2024 के लिए 2 लाख किसानों को उसका फायदा मिलेगा. जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बीज उत्पादन और वितरण मिशन के तहत छोटे और सीमांत किसानों को आय बढ़ाने के लिए निशुल्क बीज उपलब्ध कराए जाते हैं. इस साल मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार संकर मोटे अनाजों के बीजों को भी सब्सिडी दे रही है.

Exit mobile version