Animal Husbandry: सितंबर के महीने में इन 14 प्वाइंट्स पर जरूर करें गौर, पशुपालन में बढ़ जाएगा मुनाफा

गर्मियों में पशु बहुत जल्द बीमार होते हैं. अगर ठीक से इनकी देखरेख कर ली जाए तो हम पशुओं को बीमार होने से बचा सकते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. पशुपालन में हर सीजन में पशुओं का ख्याल रखने की जरूरत होती है. अगर पशुओं का ठीक ढंग से ख्याल न रखा जाए तो इसका सीधा असर दूध उत्पादन पड़ता है. उत्पादन घटने का मतलब ये है कि पशुपालन में नुकसान होने लग जाएगा. वहीं जरा सी भी लापरवाही बरतने पर पशुओं के बीमार रहने का भी खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं का ख्याल रखा जाए और उन्हें बीमार भी न होने दिया जाए. तभी पशुपालन में फायदा होगा, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि सितंबर के महीने में भी बारिश होती रहती है. इस वजह से इस महीने में पशुओं की देखरेख करना जरूरी होता है. पशुशाला से लेकर उनकेे खान-पान पर ध्यान देना जरूर होता है. पशुशाला में गंदगी की वजह से पशुओं को संक्रमण रोगों का खतरा हो जाता है. इस वजह से ध्यान देना जरूरी होता है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

सिंतबर में ध्यान देने वाली बात

Exit mobile version