Sheep Farming: एक मेल भेड़ चुनते समय कौन सी बातों का रखना चाहिए ध्यान, जानिए यहां पूरी डिटेल

muzaffarnagari sheep weight

मुजफ्फरनगरी भेड़ की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. आजकल दूध और मीट के लिए बकरी पालन एक मुनाफा का सौदा है. पशु पालक अब भेड़ पालन भी कर रहे हैं. भेड़ पालन करके पशुपालक भेड़ से मीट और ऊन बेचकर कमाई करते हैं. भेड़ पालन के दौरान जिस तरह से भेड़ का चयन करते समय कई बातों का ध्यान देना जरूरी होता है. एक्सपर्ट का कहना है कि नर भेड़ का भी चुनाव करते वक्त कुछ बातों का ध्यान देना बेहद अहम है. क्योंकि कोई भी पशुपालक जब भेड़ पालन करता है तो उसके साथ नर भेड़ की भी जरूरत होती है. ऐसे में अगर नर भेड़ का चुनाव गलत हो गया तो पैदा होने वाले मेमने की क्वालिटी भी खराब रहेगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि नर भेड़ के अंदर कठिन जिंदगी जीने का अभ्यास होना चाहिए. नर भेड़ की छाती, शरीर, पसलियों आदि का भी ख्याल रखना जरूरी होता है. इसके अलावा भी कई बातों का ध्यान देना जरूरी होता है. इस आर्टिकल में हम आपको 4 प्वाइंट में समझाने वाले हैं कि किस तरह नर भेड़ का चयन किया जाना चाहिए.

मेढ़ों का चुनाव इस तरह करेंः एक नर भेड़ से एक वर्ष में 30-40 भेड़ों का प्रजनन करवाया जा सकता है.

मेमने कब खरीदेंः दूध पीना छोड़ने के बाद मैमनों को खरीदना ही सबसे अच्छा रहता है. कम आयु वाली नई भेड़े अधिक आयु वाली प्रौढ़ भेड़ों की अपेक्षा जल्दी ही अपने आप को नई परिस्थिति में ढाल लेती हैं. यदि व्यस्क भेड़ खरीदनी हो तो 2.5 से तीन वर्ष की आयु वाली या चार दांत वाली भेड़ों को चुनना अच्छा रहता है.

Exit mobile version