Meat: स्लाटर हाउस में होनी चाहिए ये सुविधाएं, दीवारें, दरवाजे और फर्श को कैसा बनाया जाए, ये भी पढ़ें

boneless meat export

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. हाइजीन से भरपूर मीट उत्पादन करने के लिए ये बेहद जरूरी हो कि जानवरों की कटिंग मार्डन स्लाटर हाउस में किया जाए. तभी तमाम गाइलाइंस को मानते हुए मीट का उत्पादन हो सकेगा. एक्सपर्ट का कहना है कि स्लाटर हाउस को ऐसा डिजाइन किया जाना चाहिए जहां पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध हों. स्लाटर हाउस कैसे हो, इसको लेकर सरकार ने कुछ नियम बना रखे हैं. सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक ही स्लाटर हाउस का निर्माण होना चाहिए. तभी मीट का उत्पादन सही से हो सकेगा और इसका फायदा मिलेगा.

अगर आप मीट कारोबारी हैं या फिर मीट खाने के शौकीन हैं तो इस बात को जरूर जान लें​ कि मीट कटिंग के लिए बनाए जाने वाले स्लाटर हाउस को किस तरह डिजाइन किया जाना चाहिए. इसी के बारे में कुछ खास बातें यहां हम आपको बताने जा रहे हैं.

अहम बातों को जानें यहां

Exit mobile version