SSC ने निकाली बंपर भर्ती, हिंदी ट्रांसलेटर बनने के लिए करें आवेदन

job

सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन.

नई दिल्ली. क्या आप भी उन्हीं युवाओं में से एक हैं, जो सरकारी नौकरी करके अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं. अगर आपका जवाब है हां तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हिंदी अनुवादक पदों पर भर्ती निकाली है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर और सीनियर अनुवादक पदों पर योग्य लोगों की भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो ओपेन कर दी गई है. अगर आप सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं और इस तरह की जॉब पाना चाहते हैं तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त हिंदी अनुवादक (CHT) भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नोटिस जारी होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार खुद को इन पदों के लिए योग्य समझते हैं वो इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

जानें कब तक कर पाएंगे आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि का भी ऐलान किया गया है. बता दें कि आवेदन 26 जून, 2025 तक ही किया जा सकता है. वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून 2025 तय की गई है. इस तारीख तक रात 11.00 बजे तक फीस जमा की जा सकती है. बता दें कि आवेदन सुधार विंडो 1 जुलाई से 2 जुलाई रात 11 बजे तक खुली रहेगी. अगर कोई करेक्शन है तो इस निर्धारित समय तक इसमें सुधार किया जा सकता है. कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ये जानकारी साझा की गई है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षण का आयोजन 12 अगस्त, 2025 को किया जाएगा.

परीक्षा प्रक्रिया के बारे में भी जानें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर और सीनियर हिंदी अनुवादक के कुल 437 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों को एसएससी जेएचटी अधिसूचना 2025 के अनुसार सभी आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा. तभी वो इन पदों के योग्य मानें जाएंगे. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी और हिंदी अनिवार्य विषयों या वैकल्पिक विषयों के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. एसएससी जेएचटी पेपर 1 मल्टी च्वाइस यानि बहुविकल्पीय प्रश्नों का होगा. जिसमें सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी से 100-100 प्रश्न पूछे जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को फिर पेपर 2 के लिए बुलाया जाएगा, जो वर्णनात्मक प्रकार यानि डिस्क्रिप्टिव टाइप का होगा.

Exit mobile version