Job: केंद्र और दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में हुआ ये बड़ा बदलाव, ये भी जानें कब तक कर पाएंगे आवेदन

कुल 284 पदों पर कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी.

नई दिल्ली. क्या आप भी एसएएसी की सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स और दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती के इंतजार में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ही अहम हो सकती है. क्योंकि एसएससी ने सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 3073 पदों पर वैकेंसी तो जारी की है लेकिन साथ ही परीक्षा में एक बड़ा बदलाव भी किया है. नए बदलाव के मुताबिक अब छात्र को एक सेक्शन तीस मिनट में ही हल करना होगा. इसका मतलब ये ळै कि उम्मीदवार का एक सेक्शन 15 मिनट में भी पूरा हो गया है तो भी वह दूसरे सेक्शन पर स्विच नहीं कर पाएगा.

जानकारी के लिए बता दें कि आठ लाख उम्मीदवार इस एग्जाम को देते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट्स 16 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका मिलेगा. फॉर्म में करेक्शन का अवसर 24 से 26 अक्टूबर तक मिलेगा. परीक्षा नवंबर-दिसंबर में हो सकती है.

तैयारी के लिए मिलेगा कम समय
बता दें ​कि इस बदलाव की जानकारी उम्मीदवारों को सितंबर के आखिरी में दी गई है. जबकि अभी तक छात्र अब तक पुराने पैटर्न से ही तैयारी कर रहे थे.

पुराने सिस्टम में सेक्शनवाइज टाइमिंग का नियम नहीं था. अब सबसे पहले उन्हें नए पैटर्न के अनुसार तैयारियां शुरू करनी पड़ेगी. ये उनके लिए थोड़ा चै​लेंजिंग भी होगा.

कहा जा रहा है कि पहले छात्र जीके और इंग्लिश का सेक्शन समय से पहले खत्मकर रीजनिंग और मैथ्स (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट) को ज्यादा समय देते हैं.

अब हर सेक्शन का समय तय कर देने से वो ऐसा नहीं कर पाएंगे. अगर छात्र इंग्लिश का सेक्शन तीस की जगह 20 मिनट में समाप्त कर देगा तब भी वह मुश्किल सेक्शन पर स्विच नहीं कर पाएगा.

सेक्शन का टाइम तय कर देने से कट ऑफ कम रहेगी. क्योंकि मुश्किल सेक्शन पर उम्मीदवार अधिक समय नहीं दे पाएगा.

इस कारण संबंधित सेक्शन में वह कम स्कोर करेगा। इस वजह से पेपर अधिक स्कोरिंग नहीं रहेगा. वहीं नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होने से छात्र पहले ही सावधानी से पेपर हल करेगा.

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में जनस्ल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, जीके एंड जनरल अवेयरनैस, मैथ्स (क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट) और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसिव के पचास नंबरों के पचास-पचास सवाल पूछे जाते हैं.

कुल पेपर 200 नंबरों का होगा. दूसरा पेपर सिर्फ इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसिव का होता है. यह 200 नंबरों का होता है. गलत उत्तर पर माइनस 25 अंक काटे जाते हैं.

Exit mobile version