Animal Husbandry: थोड़ी सी बारिश में ही यूपी की ये गोशाला बन गई दलदल, गोवशों के बीमार होने की आशंका

Monsoon, Animal Husbandry, Flood, Flood Relief Camp, Animals in Flood, Disease in Animals, Green Fodder of Animals

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में फरिहा स्थित गोशाला में गोवंशों की हालत बेहद खराब है. गोशाला में हल्की बारिश में ही पानी भर गया. ​थोड़ी सी बारिश में ही गोशाला दलदल बन गया है. नगर पालिका द्वारा इस गोशाला का संचालन किया जा रहा है. पालिका द्वारा गोवंश की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो गोवंश बीमार हो जाएंगे.

नगर पंचायत फरिहा द्वारा संचालित गोशाला का बुरा हाल है. यहां पर घुसते ही जलभराव दिखाई दे जाता है. गोशाला में पानी भर जाने से यहां पर जगह-जगह दलदल की स्थिति बन गई है. इस स्थिति में गौवंश को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीयजनों का कहना है कि गोशाला में गोवंश को भूसा एवं चारा भी पर्याप्त नहीं मिल रहा है. नगर पंचायत द्वारा पूरी तरह से गोशाला की अनदेखी की जा रही है. इससे गोवंश बीमार हो गए हैं. क्षेत्रीयजनों ने गोशाला में अव्यवस्थाओं की शिकायत एसडीएम से करने के अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है.

लापरवाही पड़ सकती है भारी
एक तरफ शासन गोशालाओं को लेकर गंभीर है. लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर जरा सा भी ध्यान नहीं. अधिकारी गोशालाओं का निरीक्षण तो करते हैं लेकिन उनमें व्यवस्थाएं कराने की ओर ध्यान नहीं देते. यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश में ही फरिहा गोशाला दलदल में तब्दील हो गई. गोशाला संचालन के जिम्मेदार शासन एवं अधिकारियों के निर्देशों को भी गंभीरता से नहीं ले रहे. अधिकारियों की ये लापरवाही गोवंशों के लिए भारी पड़ सकती है.

Exit mobile version