Goat Farming: बकरियों को बीमारी से बचाने के लिए क्या-क्या करें बकरी पालक, यहां पढ़ें डिटेल

Goat Farming, Goat Breed, Sirohi Goat, Barbari Goat, Jamuna Pari Goat, Mann Ki Baat, PM Modi,

प्रतीकात्मक फोटो (लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज)

नई दिल्ली. पशुपालन में चाहे जिस भी मवेशी को पालें, हमेशा ही उसकी अच्छे ढंग से देखभाल की जानी चाहिए. ताकि पशु बीमार न हों. अगर बात बकरियों की जाए तो ये जल्दी से बीमार हो जाती है. इसलिए बीमारियों से बचाव कैसे किया जाए, हर बकरी पालक को पता होना चाहिए. आमतौर पर यह देखा गया है कि बकरी समूह में रोग नियंत्रण के लिए शुरुआती उपाय व नियमित देख-रेख स्वास्थ्य-प्रबन्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर पशुओं की ठीक ढंग से केयर की जाए तो वो बीमार होने से बच जाएंगे. अच्छे ढंग से देखरेख करने से बीमारियों को आने से रोका जा सकता है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी पालन की शुरुआत हमेशा स्वस्थ पशुओं से करना चाहिए. खरीद के समय प्रत्येक पशु का बीमारियों के विशेष लक्षण, अपसामान्यतः या त्रुटि सम्बन्धित कठिनतम परीक्षण किया जाना आवश्यक है. सामान्यतः इन्हें किसी परिचित व विश्वसनीय पैतृक स्रोत से खरीदना चाहिए.

Exit mobile version