Animal Husbandry: लड्डू ​खिलाइए और गाय-भैंस की गर्भधारण की समस्या से निजात पाइए, कीमत है 20 रुपये

cow and buffalo cross breed

गाय और भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालकों के सामने गाय और भैंस को गर्भधारण करने की समस्या रहती है. ये समस्या इतनी ज्यादा हो चुकी है कि पशुपालक को अगर कोई कुछ भी बता दे तो वो फौरन ही इसे किसी भी जांच-पड़ताल के करने लगते हैं. कई बार गलत चीज करने की वजह से पशुओं की सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. जब कई बार पशु गर्भधारण नहीं कर पाते हैं तो मजबूरन पशुपालक उसे सड़क पर छोड़ देते हैं और फिर ये पशु दूसरों के लिए भी मुसीबत बन जाते हैं. हालांकि आप पढ़ कर हैरान रह जाएंगे कि सिर्फ लड्डू खिलाने भर से पशु की गर्भधारण की समस्या दूर हो सकती है.

आईवीआरआई ने एक लड्डू तैयार किया है. जब गाय या भैंस गर्भधारण नहीं कर पाती तो इस समस्या के हल के तौर भारतीय अनुसंधान संस्थान की ओर से ही इस खास लड्डू को तैयार किया गया है. दावा किया जा रहा है कि इस लड्डू को खिलाने से पशु गर्भधारण कर लेगा. पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान साइंटिस्ट डॉ. पुतान सिंह ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि अब ऐसे व्यवसाइयों की तलाश की जा रही है जो लड्डू को बनाने का अधिकार उनसे खरीदें. ताकि मार्केट में इसे उतरा जाये और इसे खरीद कर ज्यादा से ज्यादा पशुपालक फायदा उठा सकें.

इन सामग्री से मिलकर बना है
पूर्व प्रधान साइंटिस्ट पुतान सिंह कहते हैं कि पशु अनुसंधान संस्थान की ओर से बनाए गए इस लड्डू के कंपोजिशन के बारे में पूरी डिटेल कोई भी ले सकता है. इसके अलावा अपने पशु के लिए इस लड्डू के आर्डर को भी दे सकते हैं. उन्होंने लड्डू के बारे में बताया कि वह कैसे बना है. कहा कि इस लड्डू को शीरा, चोकर, नॉन प्रोटीन नाइट्रोजन, मिनरल मिक्सचर और नमक के मिश्रण से बनाया गया है. इस लड्डू की कीमत भी ज्यादा नहीं है. 250 ग्राम के एक लड्डू को बनाने में 10 से 20 रुपये तक की खर्च आएगा.

दूध उत्पादन बढ़ाने में भी मददगार है
इसे बनाने के लिए भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान से किस ट्रेनिंग भी ले सकते हैं. भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान कई जगह पर लड्डू बनाने की ट्रेनिंग दे भी चुका है. संस्थान के पशु पोषण विभाग के पूर्व प्रधान साइंटिस्ट का कहना है कि अगर आपका पशु गर्भधारण नहीं कर पा रहा है तो उसे रोजाना 20 दिन सुबह शाम इस लड्डू को खिलाएं. महीने भर में आपके पशु की गर्भधारण की समस्या खत्म हो जाएगी और वह गर्भधारण कर लेगा. वहीं गाय और भैंस का दूध उत्पादन भी बढ़ाने में लड्डू काफी ज्यादा मददगार है.

Exit mobile version