नई दिल्ली. मछली पालन एक बेहतरीन काम है और इससे आप सालाना पांच से छह लाख रुपए कमा सकते हैं. हालांकि ये तभी संभव होगा जब आप मछली पालन सही ढंग से करेंगे. जब मछली पालन की आपको सटीक जानकारी होगी. इसके बिना ये करना संभव नहीं है. इसलिए मछली पालन को सही तरीके से करना बेहद ही जरूरी है. हर मछली पालक भाई को पता होना चाहिए कि मछलियों की ग्रोथ तेजी के साथ कैसे बढ़ेगी. मछलियों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए, ताकि मछलियों की ग्रोथ अच्छी हो और ज्यादा मुनाफा मिल सके.
मछलियों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं. जैसे तालाब में प्लैंकटन बनाया जाता है. इसके अलावा तेजी से ग्रोथ होने वाली फीड भी मछलियों को खिलाया जाता है. फिश एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों की तेजी से ग्रोथ बढ़ाने के लिए तालाब किनारे केले के पेड़ भी लगाए जाते हैं. यह एक बेहद ही फायदेमंद नुस्खा है, जिससे मछलियों की ग्रोथ तेजी के साथ होती है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इसके लिए क्या करना है.
कैसे होगी मछलियों की ग्रोथ, जानें यहां
- फिश एक्सपर्ट के मुताबिक केले के पेड़ तालाब किनारे लगाने से मछलियों की ग्रोथ तेजी से बढ़ाई जा सकती है.
- क्योंकि गर्मी के दिनों में केले के पेड़ की छांव से तालाब का पानी ठंडा बना रहता है. जिससे मछलियां गर्मी में कम परेशान होती हैं.
- इससे मछलियों को राहत मिलती है. वह सुकून के साथ फीड खाती हैं और उसकी ग्रोथ अच्छी होती है. मछलियों के लिए मुफीद होते हैं.
- एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ग्रास कार्प मछली तालाब में पाल रहे हैं तो केले के पत्ते मछलियों को खिलाने चाहिए.
- जिससे मछलियों की जरूरत पूरी होती है. अब बात आती है कि केले के पत्ते को खिलाया कैसे जाए तो जान लें कि केले के पत्ते को काटकर तालाब में डाल दें.
- तालाब के अंदर केले के पत्ते डाल सकते हैं, जिन्हें मछलियां अपना भोजन बना लेती हैं. खासतौर से ग्रास कार्प मछलियां इसे मजे से खाती हैं. इससे उनकी जरूरत पूरी हो जाती है.
- एक्सपर्ट का कहना है कि ग्रार्स कार्प जैसी मछलियों को हरा चारा देना हमेशा ही फायदेमंद होता है. वहीं केले का पत्ता इस हरे चारे का काम करता है.
- वहीं केले के पत्ते ग्रास कार्प मछलियों के लिए एक बेहतरीन पौष्टिक आहार का काम करते हैं. इसलिए अपने तालाब के किनारे आसपास कुछ केले के पेड़ जरूर लगाने चाहिए.