Fish Farming: मछली पालन की शुरुआत में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नुकसान से बच जाएंगे आप

Animal Husbandry, Fish, Duck Farming, Poultry Farming

रूपेश कुमार का तालाब

नई दिल्ली. मछली पालन में तालाब के पानी पर खास नजर रखने की जरूरत होती है. क्योंकि जिस तरह का तालाब का पानी होगा, उसी तरह से मछली की ग्रोथ भी होगी. क्योंकि पानी की गुणवत्ता पर मछली की काफी हद तक ग्रोथ टिकी होती है. बहुत से मछली पालक कुछ गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से उनकी मछलियों की ग्रोथ नहीं होती है. उत्तर प्रदेश मत्स्य पालन विभाग (Uttar Pradesh Fisheries Department) की मानें तो मछली पालन सटीक जानकारी मछली पालकों को अच्छी कमाई कराती है. अगर किसी व्यक्ति को इसकी जानकारी नहीं होती तो इससे उसे नुकसान होता है.

यदि आपको मछली पालन में किन्हीं वजहों से नुकसान होता है. अगर इसकी जानकारी होगी तो फिर आपको मछली पालन के काम में नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.

कहां हो जाती है गलती
जब यह मछली पालन करना शुरू करते हैं तो सबसे पहला कदम सही तालाब का चुनाव है लेकिन यहीं पर गलती कर जाते हैं.

कई लोग बिना किसी जांच पड़ताल के कहीं भी गड्ढा खोदकर और जगह बना देते हैं. जबकि यह एक पूरा गलत तरीका है.

क्योंकि तालाब खोदते वक्त यह ध्यान देना चाहिए कि यहां तालाब खोदा जा रहा है. वहां पानी टिकेगा या नहीं. वहां की मिट्टी मछलियों के लिए उपयुक्त है या नहीं. इस बात का भी ध्यान देना पड़ता है.

तालाब के आसपास पानी की मशीन होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तब भी वहां पर तालाब बनाना सही नहीं होगा.

वहीं इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आसपास बिजली या सड़क है कि नहीं. क्योंकि मछली पालन में बिजली की जरूरत पड़ती है. क्योंकि वहां से आपको मछली ले जाने ले जाने में आसानी होगी.

निष्कर्ष
कुल मिलाकर कहा जाए तो मछली पालन की शुरुआत में इन बातों का ध्यान रखकर आप खुद को नुकसान से बचा पाएंगे, नहीं तो नुकसान होगा और फिर आप मछली पालन करना बंद कर देंगे.

Exit mobile version