Fisheries: मछली पालकों को KCC पर लोन लेने के लिए अब नहीं जाना होगा बैंक, पढ़ें डिटेल

fisheries department

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मत्स्य पालकों के लिए एक अच्छा खबर सामने आई है. मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) पर लोन लेने के लिए बैंक जाने की परेशानी से निजात दे दी है. दरअसल, मत्स्य पालन विभाग ने जनसमर्थ पोर्टल पर केसीसी मत्स्य पालन योजना के एकीकरण का उद्घाटन किया है. कहा जा रह है कि इससे पूरे देश में मछुआरों, मछली किसानों आदि के लिए ऋण सुविधा तक पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव आएगा.

वर्चुअल समारोह में मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, के संयुक्त सचिव सागर मेहरा, वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पंकज शर्मा, और मुख्य महाप्रबंधक, (डिजिटल परिवर्तन और ई-कॉमर्स), भारतीय स्टेट बैंक के राजीव रंजन प्रसाद ने भाग लेकर केसीसी मत्स्य पालन अनुप्रयोग प्रसंस्करण प्रणाली के डिजिटलीकरण में एक महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है. सागर मेहरा ने मत्स्य पालन क्षेत्र में ऋण प्रणाली के डिजिटलीकरण में सरकार के अथक प्रयासों पर प्रकाश डाला.

लाभा​र्थियों को मिलेगा फायदा
उन्होंने योजना को जनसमर्थ पोर्टल पर एकीकृत करने के परिवर्तनकारी प्रभाव पर जोर दिया. कहा कि जो संस्थागत ऋण सुविधाओं तक निर्बाध पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा और मत्स्य पालन के समावेशी विकास को बढ़ावा देगा. जनसमर्थ पोर्टल पर केसीसी मत्स्य पालन योजना का एकीकरण मछलीपालन क्षेत्र में मछली किसानों और हितधारकों के लिए एक डिजिटल मंच मुहैया करने की दिशा में एक बड़ी छलांग है. इस पहल का मकसद प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना, वर्कफ़्लो को डिजिटल बनाना और लाभार्थियों के लिए बेहतर पहुंच और पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए कुशल ऋण प्रबंधन सेवाएं प्रदान करना है.

लाखों कार्ड जारी किए गए हैं
मत्स्य पालन विभाग के प्रभावशाली नेतृत्व में, केसीसी मत्स्य पालन योजना के बारे में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रयास किए गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में मत्स्य पालन और जलीय कृषि गतिविधियों में लगे लाभार्थियों को 3,01,309 से अधिक केसीसी कार्ड जारी किए गए हैं. यह ठोस प्रयास मछुआरों और मछली किसानों को ऋण सुविधाओं को सशक्त बनाने और मत्स्य पालन उद्योग के विकास को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देता है.

आसानी से कर सकेंगे लोन आवेदन
जनसमर्थ पोर्टल पर केसीसी मत्स्य पालन योजना का एकीकरण मत्स्य पालन क्षेत्र में दक्षता, पारदर्शिता और समावेशिता के एक नए युग की शुरुआत है. देश भर के मछुआरे और मछली किसान अब आसानी से अपने केसीसी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने ऋण खातों का ऑनलाइन प्रबंधन भी कर सकते हैं.

Exit mobile version