Goat Farming: एक्सपर्ट ने बताया बकरी पालन के लिए ट्रेनिंग क्यों है जरूरी, इससे क्या होगा फायदा

पीपीपी मॉडल से गौशाला की तर्ज पर गोवंश विहार खोले जाएंगे. इस नीति में 1रुपये की दर से निजी निवेशकों को जमीन दी जाएगी.

नई दिल्ली. बकरी पालन एक ऐसा काम है, जिससे किसानों को अच्छी आमदनी हो सकती है. आज भी बहुत से गरीब किसान गांव में अपने घरों में बकरी पालते हैं और इससे कम ही सही लेकिन इनकम आती है. जब उन्हें ज्यादा पैसों की जरूरत होती है तो बकरी को बेचकर अपनी जरूरत को पूरी कर लेते हैं. हालांकि अब बकरी सिर्फ गरीबों की गाय नहीं रह गई है बल्कि इसका पालन बड़े पैमाने पर भी किया जा रहा है और इससे लोग लाखों करोड़ों कमा रहे हैं. एक्सपर्ट का कहना कि किसानों को बकरी पालन जरूर करना चाहिए लेकिन किसी भी काम की शुरुआत से पहले उसके बारे में जानकारी करना बेहद जरूरी है.

एक्सपर्ट की मानें तो बकरी पालन शुरू करने से पहले ट्रेनिंग ले ली जाए तो फिर बकरी पालन का काम आसान हो जाता है. कई सरकारी संस्थाएं और प्राइवेट एजेंसियां बकरी पालन की ट्रेनिंग देती हैं. जिसमें बकरी पालन से जुड़ी तमाम बारीकियों के बारे में बताया जाता है. बीमारियों से कैसे बचा जाए और और उत्पादन को कैसे बढ़ाकर कमाई की जाए, इसके बारे में जानकारी दी जाती है.

ट्रेनिंग लेना है बहुत अहम
उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद रोड स्थित युवान एग्रो फार्म देश का सबसे बड़ा गोट फार्म है. जहां पर 5 हजार बकरियों को पाला गया है. जब यहां के संचालक डीके सिंह से सवाल किया गया कि बकरी पालन के लिए क्या ट्रेनिंग जरूरी है? तो उन्होंने कहा कि मेरी तमाम किसान भाइयों से अपील है कि जब भी वह बकरी पालन शुरू करें तो इसके बारे में अच्छी जानकारी कर लें. उन्होंने कहा कि जब भी कोई काम शुरू किया जाता है तो उसकी ट्रेनिंग लेना, उसके बारे में पढ़ाई करना बेहद जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद आगरा में गोट फॉर्म शुरू करने से पहले इसकी मुकम्मल ट्रेनिंग ली और तमाम रिसर्च किया. तब जाकर बकरी पालन शुरू किया और इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं.

गोट फार्म का दौरा जरूर करें
उन्होंने कहा कि सिर्फ ट्रेनिंग और कागजी पढ़ाई ही नहीं बल्कि कई फॉर्म का दौरा भी किसानों को करना चाहिए. वहां पर बकरी पालन कैसे किया जा रहा है, उसकी बारीकियों को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि बकरी पालन कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन जो छोटी-छोटी चीज हैं, सीखने की जरूरत है. बकरी पालन की प्रैक्टिकल नॉलेज बेहद जरूरी है. वहीं गोट फार्म में काम करने वाले लोग अनुभवी होने चाहिए. जिनके पास बकरी पालन का चार-पांच साल का अनुभव है, उन्हें ही फार्म में रखें.

कमाई करने का तरीका सिखाया जाएगा
डीकेे सिंह ने बताया कि युवान एग्रो फार्म भी ट्रेनिंग देने की शुरुआत इसी ही महीने से करने जा रहा है. बकरी पालकों को 5 दिन का एक कोर्स कराया जाएगा. इसमें एडवांस कमर्शियल गोट फार्मिंग के बारे में किसानों को बताया जाएगा. गोट फार्मिंग में सस्टेनेबल मॉडल को अपनाकर आप किस तरह ज्यादा पैसा कमा सकते हैं, इस चीज की यहां पर ट्रेनिंग दी जाएगी.

Exit mobile version