नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती होने जा रही उत्तर प्रदेश में जारी हुए विज्ञापन के मुताबिक 4543 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा. जबकि राजस्थान में भी भर्ती होनी है लेकिन इससे तकरीबन चार गुना कम पदों पर. यूपी में उम्र की सीमा भी राजस्थान से अधिक रखी गई है और चयन प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होंगे. राजस्थान में भी एसआई भर्ती का विज्ञापन जारी है और आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी चाहते हैं और पुलिस में भर्ती होना का मन है तो फिर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान में एसआई भर्ती के लिए 8 सितंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. वहीं यूपी में 11 सितंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है.
आयु की सीमा और प्रक्रिया क्या है
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की एसआई भर्ती में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है.
वहीं यूपी की भर्ती में यह सीमा 28 वर्ष के साथ 3 साल की अतिरिक्त छूट दी गई है.
यानी सामान्य अभ्यर्थी 31 साल तक आवेदन कर सकते हैं.
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब यूपी में ज्यादा पदों के साथ आयु सीमा भी बढ़ाई जा सकती है, तो राजस्थान में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.
यूपी की भर्ती प्रक्रिया भी आसान रखी गई है. वहां अभ्यर्थियों को केवल लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.
इसके बाद अंतिम चयन कर लिया जाएगा. जबकि राजस्थान में लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद इंटरव्यू की अनिवार्यता रखी गई है.
यूपी में भर्ती से जुड़ी अहम बातें क्या हैं
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के लिए 4242 पद हैं.
प्लाटून कमांडर पीएससी, उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के कुल 135 पद हैं.
प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक विशेष सुरक्षा बल के 60 पद हैं.
महिला बटालियन के लिए महिला उप निरीक्षक के 106 पद हैं.