UPSC CDS: प्रश्नपत्र किया जारी, जानें कब आएगी आंसर-की

यूपीएससी

नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा के सभी प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सीडीएस परीक्षा का आयोजन गत 14 सितंबर को किया गया था. सीडीएस की परीक्षा तीन पारियों (शिफ्ट्स) में ली गई थी. इसमें इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और गणित विषयों से प्रश्न पूछे गए थे. अब यूपीएससी ने इन तीनों पारियों के सभी प्रश्नपत्र जारी कर दिए हैं. प्रश्नपत्र जारी जारी होने के बाद अब अब आंसर-की जारी होने का इंतजार है.

बताया जा रहा है कि जल्द ही आंसर की भी जारी कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पहले उम्मीदवारों से आंसर-की पर आपत्तियां मांगी जाएंगी. जब सभी आपत्तियां आ जाएंगी तो फिर इसकी तसल्ली से जांच की जाए. जांच के बाद ही अंतिम आंसर-की और परिणाम जारी होंगे.

यहां पढ़ें एग्जाम से जुड़ी तमाम डिटेल
बात की जाए पदों पर भर्ती की जाए इस बार सीडीएस परीक्षा के जरिए 453 पदों पर भर्ती की जाएगी.

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें इंटरव्यू देना होगा.

बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर ही होगा.

लिखित परीक्षा पास होने के बाद और इंटरव्यू देने के बाद भी उम्मीदवारों को फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा.

बताया जा रहा है कि इसके बाद ही तभी फाइनल मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौरतलब है कि नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की तरह ही, कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) परीक्षा का आयोजन भी हर साल दो बार किया जाता है.

इस भर्ती परीक्षा से गुजरने वाले युवाओं को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अधिकारी बनने का मौका मिलता है.

यही वजह है कि इस भर्ती परीक्षा की बेहद अहमियत भी है और इसके लिए छात्र काफी तैयारी भी करते हैं.

Exit mobile version