Job News: यहां असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिले, खाली रह गए पद

job

सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश लोक आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2022 में फिजिक्स विषय की चयन सूची को 18 सितंबर को जारी किया गया. बताते चलें कि इस भर्ती के लिए 115 पदों में से 113 पदों के लिए इंटरव्यू हुए. हालांकि हैरानी वाली बात ये है कि इस नौकरी के लिए 60 पदों पर कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिला इस वजह से सिर्फ 53 पदों पर चयन सूची बन सकी. इनमें 16 अभ्यर्थियों को अनुपूरक सूची में रखा गया है. बताते चलें कि दिव्यांग कोटे के 2 और एसटी (अजजा) कैटेगरी के 58 पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इससे पहले इतिहास और कुछ अन्य विषयों में भी इसी तरह का मामला देखने को मिला था, जब पदों की तुलना में योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिल पाए थे.

कब निकली थी भर्ती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमपीपीएससी ने दिसंबर 2022 में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की अधिसूचना 1669 पदों के लिए जारी की थी.

इसमें 35 विषयों को शामिल किया गया था. ज्यादातर विषयों की चयन सूची जारी की जा चुकी है, लेकिन 100 से ज्यादा पदों वाले पांच विषयों की सूची या इंटरव्यू अभी बाकी हैं.

ज​बकि एमपीपीएससी ने विज्ञापन आने के डेढ़ साल बाद 9 जून 2024 को पहले चरण की परीक्षा आयोजित की थी.

4 अगस्त को दूसरे और 17 नवंबर को तीसरे चरण की परीक्षा हुई थी. इंटरव्यू 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक आयोजित किए गए और अब चयन सूची जारी हुई है.

वहीं पीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की जो नई वैकेंसी इसी साल निकाली है, उसमें भी फिजिक्स के 186 पद रखे हैं.

ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि जब पुराने पद ही नहीं भर पाए तो इस बार क्या स्थिति बनेगी. हालांकि इंटरव्यू अगले साल जनवरी-फरवरी में ही संभव होंगे.

यूपीएससी की आईएफएस परीक्षा का शेड्यूल जारी
दूसरी ओर यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज (आईएफएस) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

यह परीक्षा 16 नवंबर से 23 नवंबर तक दो पारियों में आयोजित की जाएगी लेकिन इस इस बीच 17 नवंबर को कोई भी पेपर नहीं होगा.

Exit mobile version