Animal Husbandry: कैसा होता है पशु मित्रों का चयन, क्या है प्रक्रिया और योग्यता, जानें यहां

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत पशुपालन विभाग में पशु मित्रों की भर्ती की जाती है. बता दें कि भर्ती होने वाले व्यक्ति को सरकार कोई मानदेय नहीं देती, लेकिन इनको कुछ भुगतान जरूर किए जाते हैं. आपको यहां ये बताते चलें कि पशु मित्र का काम पशुओं का कृत्रिम गर्भधारण कराना, पशुओं का टीकाकरण करना, किए गये काम को भारत पशुधन एप पर अपलोड करना होता है. इस योजना के तहत काम करने वाले पशु मित्रों के चयन केे लिए बाकायदा तौर पर पात्रता चयन प्रक्रिया तय की गई है. जिसके आधार पर उन्हें चयनित किया जाता है. आइए इस बारे में जानते हैं.

पशु मित्र योजना के लिये इच्छुक आवेदक प्रशिक्षित बेरोजगार होना चाहिए. वहीं राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना भी जरूरी है. पशु मित्र अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर महाविद्यालय से न्यूनतम बीवीएससी एंड एएच में डिग्री व राजस्थान राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना भी अनिवार्य है. अभ्यर्थी का राजूवास से पंजीकृत मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा किया होना अनिवार्य होगा. इसके अलावा बेरोजगार पशुधन सहायक, जो कि पूर्व से पशुधन सेवा केन्द्र संचालित कर रहे हैं, इस योजना के लिये पात्र होंगे.

पशुमित्र के लिये चयन प्रक्रिया के बारे में पढ़ें

1 पशु मित्र का निर्धारित कार्य क्षेत्र वह क्षेत्र होगा, जहां मौजूदा वक्त में कोई विभागीय पशु चिकित्सा संस्था क्रियाशील या फिर स्वीकृत नहीं है.

  1. आवेदक को फार्म में जिस जिले में वह काम करना चाहता है के लिये उसी जिले के संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग या उपनिदेशक के यहां आवेदन करना होगा.
  2. आवेदन के साथ राजस्थान के मूल निवासी होने के प्रमाणपत्र की कॉपी व कक्षा 12 की बोर्ड की मार्कशीट की कॉपी देनी होगी.
  3. पशु चिकित्सक को बीवीएससी एंड एएच में डिग्री, मार्कशीट की कॉपी व राज्य पशु चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होने के प्रमाणपत्र की प्रति, पशुधन सहायक को राजूवास से पंजीकृत मान्यता प्राप्त संस्था से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा की मार्कशीट की कॉपी देनी होगी.
  4. पशु मित्र के चयन में जिले में जिस गांव के लिये आवेदन मिलता है, उसी गांव के निवासी को प्राथमिकता दी जाती है.
  5. एक स्थान के लिये एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में चयन के लिए 50 प्रतिशत अंक 12वीं कक्षा में और 50 प्रतिशत अंक पशुधन सहायक डिप्लोमा बीवीएससी एंड एएच में होना जरूरी है. मैरिट के आधार पर चयन होता है.
  6. चयन के लिए एक ही स्थान पर पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक आवेदक हैं तो पशु मित्र के लिये पशु चिकित्सक को वरीयता दी जाती है.
  7. समान प्राप्तांकों वाले आवेदकों में से चयन का आधार उनकी जन्मतिथि के आधार पर अधिक
    उम्र वाले आवेदक का चयन किया जाता है.
  8. जिला संयुक्त निदेशक व उप निदेशक कुचामन सिटी की अध्यक्षता में निम्नानुसार गठित कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया सम्पन्न होती है.
Exit mobile version