Poultry Feed: कैसे बनाएं एक अच्छा पोल्ट्री फीड, इन 10 प्वाइंट्स में समझिए पूरी प्रक्रिया और सावधानियां

poultry farm project

चूजों की प्रतीकात्म तस्वीर

नई दिल्ली. पोल्ट्री कारोबार राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का योगदान देता है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से करीब 4 मिलियन से ज्यादा लोग इस सेक्टर से जुड़े हैं और उन्हें रोजगार मिल रहा है. बताते चलें कि लगभग 2 से 2.5 मिलियन टन पोल्ट्री के अवशेष को हर साल बेशकीमती जैविक उर्वरक के रूप में बदल दिया जाता है. अगर कोई व्यक्ति अगर 1000 चिक्स के साथ इस कारोबार की शुरुआत करता है तो आपको लगभग 1200 वर्ग फुट के क्षेत्र की जरूरत होती. जबकि इसमें तकरीबन डेढ़ लाख से एक लाख 80 हजार रुपये का खर्च आएगा.

ये तो रही कारोबार शुरू करने की बात. अगर एक बार कारोबार शुरू कर दिया गया तो कई चीजों का ख्याल रखना जाता है. सबसे अहम पोल्ट्री फीड होती है. अगर पोल्ट्री फीड बनाते समय कुछ अहम सावधानियां नहीं की जाती हैं तो फिर इसका नुकसान उठाना होता है. आइए नीचे 10 प्वाइंट्स में जानते हैं कि पोल्ट्री फीड बनाते वक़्त क्या-क्या जरूरी सावधानियां बरतना जरूरी होता है.

Exit mobile version