नई दिल्ली. मौसम बदल चुका है. सर्दी जा चुकी है और गर्मी आ चुकी है. ऐसे में मुर्गियों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है. अगर गर्मी में मुर्गियों का खास ख्याल न रखा जाए तो फिर परेशानी बढ़ सकती है. कहने का मतलब ये है कि गर्मी के मौसम के लिहाज से मुर्गियों की देखरेख की जानी चाहिए. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्मी के दिनों में मुर्गियों के शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जो मुर्गियों के लिए सही नहीं है. ऐसे में उनमें मृत्युदर भी दिखाई दे सकती है. इसलिए वाटर मैनेजमेंट के बारे में जानकारी करना हर मुर्गी फलों के लिए बेहद ही जरूरी है.
वाटर मैनेजमेंट का मतलब यह है कि मुर्गियों को कब कितना पानी देना चाहिए. गर्मी में उनकी पानी पीने की जरूरत कितनी है. किस तरह से उन्हें पानी पिलाया जाए. इन सब बातों पर ध्यान देना बेहद ही जरूरी चीज है. इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि मुर्गियों को गर्मियों के दिनों में किस तरह का पानी देना चाहिए.
मुर्गियों को फ्रेश पानी पिलाएं
एक्सपर्ट कहते हैं कि मुर्गी पालन में एक बेहद अहम चीज है कि आप मुर्गियों को कैसा पानी पीने के लिए देना दे रहे हैं. यदि पानी में कुछ खराबी होती है तो मुर्गियों में कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए खासतौर पर गर्मी के समय में जो पानी आप अपनी मुर्गियों को पीने के लिए दे रहे हैं, उसको अच्छे से सेनीटाइज कर लेना चाहिए. पानी में किसी भी तरह का कोई कॉन्टैमिनेटेड नहीं होना चाहिए. इसके अलावा कोशिश करें कि हर 2 घंटे में मुर्गियों को दिए जाने वाले पानी को बदलते रहें. यानी हर 2 घंटे में मुर्गियों को फ्रेश पानी पीने के लिए दिया जाना चाहिए.
कब डालें पानी में बर्फ, जानें यहां
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी के समय में ज्यादा देर तक पानी बाहर छोड़ दिया जाएगा तो पानी यू हीं पड़ा रहेगा. इससे पानी गर्म हो जाता है. अगर पानी गर्म हो जाएगा और उसे मुर्गीयां पिएंगी तो मुर्गियों कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. एक्सपर्ट कहते हैं इसलिए हर 2 घंटे में पानी बदलते रहना चाहिए. इससे मुर्गियों के शरीर में पानी की कमी भी नहीं होगी. वहीं मुर्गियों को ठंडा पानी पीने के लिए मिलता रहेगा और उसकी बॉडी को ठंडक मिलेगी. इसके अलावा गर्मी बहुत ज्यादा है और पानी बहुत जल्दी गर्म हो रहा है तो पानी में बर्फ का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे पानी ज्यादा देर तक ठंडा रहता है. इससे मुर्गियों को फायदा मिलता है.