Home ऐग रेट 29 March-24: आपके शहर में आज का ऐग रेट
ऐग रेट

29 March-24: आपके शहर में आज का ऐग रेट

today eggs-rate
StateRates ( 100 NOS )
PunjabRs. 419
MumbaiRs. 455
VijaywadaRs. 375
AjmerRs. 390
BangaloreRs. 440
BarwalaRs. 390
NamakkalRs. 410
BiharRs. …..
JabalpurRs. 420
Delhi Rs. 410
Hyderabad Rs. 375

अंडा के भाव में दो दिन में आया 5-10 रुपये का अंतर
अंडों की डिमांड तो हमेशा से ही बनी रहती है. सर्दियों में अंडों की बिक्री कई गुना बढ़ जाती है, इसलिए कभी-कभी तो उत्पादन से कई गुना खपत बढ़ जाती है. सर्दियों में अंडों की कीमत भी ज्यादा होती है. जबकि गर्मियों में कम. दिनों की सौ अंडों की कीमत 375 से लेकर 440 रुपये तक पहुंच गई है जबकि इन्हीं सौ अंडों का सर्दियों में भाव 550 से 600 रुपये तक पहुच गया है. अब अगर दो दिनों के अंडों के रेट पर नजर डाले तो दिल्ली में 410 तो हैदराबाद में 375 रुपये के सौं अंडे थे तो नवक्कल में इनकी रेट 410 रुपये थी वहीं बरवाला में 440 रुपये. मुंबई में 455, अजमेर में 390, पंजाब 419, तो विजयवाड़ा में 375 और जबलपुर में 420 रुपये के सौ अंडे बिके. जबकि 28 मार्च के रेट पर गौर करें तो दिल्ली में 410 तो हैदराबाद में 395 रुपये के सौं अंडे थे तो नवक्कल में इनकी रेट 410 रुपये थी वहीं बरवाला में 403 रुपये. मुंबई में 465, अजमेर में 395, पंजाब 419, तो विजयवाड़ा में 375 और जबलपुर में में भी 420 रुपये के सौ अंडे बिके थे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles