नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बसामन मामा गौवंश वन्य विहार अत्याधुनिक काऊ सेंक्चुरी है. जल्द ही यहां 5 टन क्षमता का गैस उत्पादन प्लांट आईओसीएल द्वारा स्थापित किया जाएगा और पशु आहार निर्माण इकाई को भी शुरू किया जाएगा. डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि दुधारू गौवंश की 25-25 यूनिट के चार समूह बनाकर दूध उत्पादन प्रारंभ करें तथा चिन्हित चरनाई भूमि की फेंसिंग कराकर चारा उत्पादन करें. उन्होंने सामुदायिक भोजशाला के निर्माण में गोबर की ईंट का उपयोग करने के भी निर्देश दिए. ताकि गायों के प्रोडक्ट की ब्रांडिंग हो सके.
डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति की मूर्ति स्थापित करने तथा मंच के सामने समतलीकरण कार्य को शीघ्र करने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए. उन्होंने मृत पशु निष्पादन प्लांट की स्थापना जल्द कराएं तथा गौवंश वन्य विहार में बाउंड्रीबाल का निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश दिए. ताकि गौवंशो की सुरक्षा सुनक्षित की जा सके
34 लाख के चेकडैम का किया गया भूमिपूजन
मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि गौवंश वन्य विहार में धन की कमी नहीं है इसमें सभी जरूरी उपकरण व व्यवस्थायें सुनिश्चित कराएं. उन्होंने प्रोड्क्शन मैनेजर व मार्केटिंग मैनेजर की नियुक्ति किये जाने की भी बात कही. डिप्टी सीएम ने हिनोती गौधाम में पशु शेड व प्रशासनिक भवन का निर्माण 15 जून तक कर लेने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार हिनौती गौधाम में पशु शेड, सड़कों का निर्माण करायें ताकि सड़कों के किनारे वर्षाकाल में वृक्षारोपण कराया जा सके. उन्होंने बसागन मामा गौवंश बन्य बिहार में 34 लाख रूपये की लागत से चनाये जाने वाले चेकडैम का भूमिपूजन किया.
गौवंश विहार पशु चिकित्सक की तैनाती का दिया निर्देश
बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में पशु चिकित्सक की उपस्थिति व सभी आवश्यक उपचार उपकरण की सुनिश्चितता के निर्देश दिए. उन्होंने प्रशासनिक भवन के समीप एक सुलभ काम्पलेक्स तथा एक अन्य सार्वजनिक सुलभ काम्पलेक्स निर्माण कराने के निर्देश निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये बैठक में जिला गौसवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने बहुमूल्य सुझाव दिए. जिन पर उप मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया. जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, सीईओ जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर, जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी, अभयराम जी महराज सहित विभागीय अधिकारी एवं स्थानीजन उपस्थित रहे.
Leave a comment