Fish Aquarium: फिश एक्वेरियम को कूल-कूल रखने के टिप्स

फिश एक्वेरियम की मछलियां बेहद ही संवेदनशील होती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. एक्वेरियम को देखने से दिन भर की टेंशन खत्म हो जाती है. स्पार्कलिंग साफ पानी, ग्रीन ट्री और कलरफुल मछलियां, ये सभी एक साथ मिलकर एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. अगर आप घर में या आफिस में एक्वेरियम रखते हैं तो उस का लुक बेहद अच्छा लगता है और मन को सुकून भी देता है. एक्वेरियम दिखने में खूबसूरत लगता है. कई बार एक्वेरियम की देखभाल न हो पाने से दिक्कतें आ जाती हैं. तपती गर्मी चल रही हैं और ये मौसम इंसान ही नहीं जीव जंतुओं के लिए भी बेहद दिक्कतें पैदा करने वाला होता है. इस मौसम में हर कोई परेशान हो जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि एक्वेरियम को 43 डिग्री से अधिक तापमान पर कैसे कूल रखा जाए. आइये जानते हैं एक्वेरियम को गर्मी के मौसम में गर्म होने से बचाने के कुछ आसान उपाय.

रंगीन मछलियां घरों को और सुंदर बनाती है, कई लोग रंगीन मछलियों को भाग्य से जोड़कर भी देखते हैं. आप अपने एक्वेरियम को ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए या गर्मियों में एक्वेरियम के पानी को ठंडा करने के लिए कुछ आसान काम कर सकते हैं.

कूल रखने के टिप्स

Exit mobile version