Home सरकारी स्की‍म Fish Farming Scheme: मछली पालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, यहां पढ़ें इसके फायदे
सरकारी स्की‍म

Fish Farming Scheme: मछली पालकों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, यहां पढ़ें इसके फायदे

The States and UTs have been advised to implement the clusters based approach for development of fisheries and aquaculture. Based on the request received from the Andaman and Nicobar Administration, development of Tuna fisheries cluster in Andaman & Nicobar Islands has been notified under PMMSY.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. जिस तरह से सरकार पशुपालन को बढ़ावा दे रही है. उसी तरह से मछली पालन को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है. ताकि किसानों की इनकम को दोगुना किया जा सके. सरकार का मानना है कि कृषि के अलावा किसानों के पास एक और काम होना चाहिए. जिसमें पशुपालन, मछली पालन और पोल्ट्री फार्मिंग जैसे काम को किया जा सकता है. इसी वजह से सरकार मछली पालन को बढ़ावा दे रही है. इसके के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत हजारों करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से खर्च किए जा रहे हैं.

वहीं सरकार मछली पालन के काम को मजबूत करने और मछली पालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसान ​क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. यानि कि अब मछली पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा मिलेगा.

किसे मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड
सरकार का कहना है कि अब मछली पालकों और मछुआरों को आसान लोग किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिल जाएगा.

पात्र लाभार्थी की बात की जाए तो इसमें व्यक्तिगत मत्स्य पालक (समूह, साझेदार, किरायेदार आदि) शामिल हैं.

स्वयं सहायता समूह (SHG), संयुक्त देयता समूह (JLG), महिला समूह को भी शामिल किया गया है.

कवर की गई गतिविधियां की बात की जाए तो इसमें मीठे व खारे पानी में मछली, झींगा, केकड़ा पालन बीज उत्पादन, कैप्चर फिशरीज पर है.

अन्य राज्य आधारित मछली पालन गतिविधियां भी इसके अंदर कवर की गई हैं.

कितना मिलेगा फायदा
25 लाख तक का लोन सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जाएगा.

सरकार इसके लिए सिर्फ और सिर्फ 7 फीसद ब्याज ही लगाएगी.

समय पर भुगतान पर 3 फीसद अतिरिक्त प्रोत्साहन भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गर्मी में खासतौर पर भैंस जिसकी चमड़ी काली होती है और सूरज की रोशनी का असर उसपर ज्यादा होता है.
सरकारी स्की‍म

Animal News: इस राज्य में बाढ़ या आपदा के कारण पशु की मौत होने पर मिलेगी सरकारी सहायता, पढ़ें डिटेल

पशु शव प्राप्ति नहीं होने की स्थिति में पशुपालक द्वारा स्थानीय थाना...

सरकारी स्की‍म

Scheme: राज्यपाल ने की इस योजना की समीक्षा, अफसरों को दिए ये निर्देश

राज्यपाल ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री दुधारू पशु...