Benefits Of Fish Meat: जमकर खाइये मछली, जानिए फिश के 8 फायदे

फिश एक्सपर्ट का कहना है कि मछली सेहत के लिए फायदेमंद है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. देश में कई तरह की मछलियां पाई जाती हैं. मछली का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है. देश के कई हिस्सों में मछली प्रमुख व्यंजनों में शामिल है. बंगाल हो या बिहार यहां के लोग मछली नियमित खाना पसंद करते हैं. मछली सेहत के लिए भी फायदेमंद है. मछली में कई मिनरल्स होते हैं. मछली में ट्रेस तत्व या माइक्रो तत्व में कैल्शियम, फास्फोरस, सोडियम, पोटेशियम, सल्फर, क्लोरीन, मैग्नीशियम और आयरन महत्वपूर्ण मात्रा में पाए जाते हैं. तांबा, आयोडीन, मैंगनीज, कोबाल्ट, जस्ता, फ्लोरीन, सेलेनियम छोटी मात्रा में पाए जाते हैं. जबकि कैडमियम, बोरॉन, आर्सेनिक, एल्यूमिनियम, सीसा, निकल विभिन्न प्रकार की मछलियों में ट्रेस मात्रा में पाए जाते हैं.

फिश खाने का कई फायदे हैं. इसके कुछ फायदों के बारे में बात की जाए तो इसमें मछली में प्रोटीन, विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड, कैल्शियम, और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. वहीं एक्सपर्ट कहते हैं कि मछली खाने से हृदय रोग का खतरा कम होता है. इसके अलावा मछली में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिमाग के लिए के लिए फायदेमंद होता है. मछली का सेवन बच्चे भी कर सकते हैं.

फिश एक्सपर्ट का कहना है कि मछली सेहत के लिए फायदेमंद है. आइये जानते हैं कि किस तरह फायदेमंद है मछली.

Exit mobile version