Home पशुपालन Goat Farming: यहां जानें बकरे-बकरियों को क्या खिलाएं जिससे तेजी के साथ हो उनकी ग्रोथ
पशुपालन

Goat Farming: यहां जानें बकरे-बकरियों को क्या खिलाएं जिससे तेजी के साथ हो उनकी ग्रोथ

Bakrid, Barbari Goat, Sirohi, STRAR goat farming, Bakrid, Barbari Goat, Goat Farming
फार्म पर चारा खाते बरबरे बकरे

नई दिल्ली. पशुपालन में बकरा और बकरी का भी पालन किया जाता है. अगर बकरा-बकरी को अच्छी तरह से पाल रहें हैं तो इससे ज्यादा फायदा मिलता है. यदि आपका बकरा तंदुरुस्त रहता है तो उसका मीट भी टेस्टी होता है और साथ-साथ वजन भी ज्यादा मिलता है. जबकि बकरी हैल्दी रहती है तो इससे दूध उत्पादन बेहतर होता है. जिसका फायदा बकरी पालक को मिलता है. इसलिए जरूरी है कि बकरा-बकरी को ऐसी डाइट दी जाए, जिससे वह खाकर वो तंदुरुस्त हो जाएं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि बकरा-बकरी को किस तरह की डाइट दी जाए, जिससे उनकी अच्छी सेहत बने तो आईए जानते हैं.

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बकरी पालन करके अच्छी कमाई जा सकती है. बकरी पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जो गरीब तबके के लोग भी कर सकते हैं और इससे उनकी आमदनी बढ़ती है. बकरी पालन को कहीं भी आसानी से एक साथ किया जा सकता है. इससे ज्यादा लागत की जरूरत भी नहीं पड़ती है.

इस तरह से बकरियों को खिलाएं चारा
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बकरा या बकरी को खिलाने का भी अपना तरीका होता है. अगर उन्हें सही तरीके से चारा खिलाया जाए तो इससे ज्यादा फायदा होता है. एक्सपर्ट का कहना है अगर बकरी को ऊपर करके चारा दिया जाए तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलता है. क्योंकिक बकरियां खुद से ऊंचाई पर चारा खाना पसंद करती हैं. गोट एक्सपर्ट तो यहां तक कहते हैं कि इससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ होती है. इसलिए इसी तरीके से बकरी को चारा दिया जाना चाहिए. अगर बकरियों को किसी पेड़ के पत्ते दिए जा रहे हैं तो उन्हें किसी दरवाजे एक खिड़की में ऊंचा करके बांध दें और फिर बकरियां इसे चाव से खा लेंगी और इसे उनको फायदा मिलेगा.

बकरियों को क्या खिलाएं
बकरियों को सुबह के टाइम सूखा चारा देना चाहिए. इसमें मक्का, चना भी दिया जा सकता है. जिससे बकरियों को तमाम पौष्टिक तत्व मिल जाते हैं. जिससे उनकी ग्रोथ तेजी के साथ होती है. वहीं शाम के वक्त बकरियों को गेहूं देना चाहिए, लेकिन गेहूं सूखा नहीं देना चाहिए. गेहूं को उबालकर देना चाहिए और उसके अंदर सरसों का तेल भी डालना चाहिए. अगर उबालकर बकरी को गेहूं दिया जाए तो डेढ़ से 200 ग्राम ही लगेगा. जबकि ऐसे देने पर ज्यादा लगेगा. इस वजह से फीडिंग कास्ट भी बढ़ जाएगी. जबकि उबालकर देने से फीडिंग कास्ट भी कम होती है और बकरियों में शाइनिंग दिखाई देती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के लिए पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एलएचडीसीपी) के तहत एफएमडी, ब्रुसेलोसिस, पेस्टे डेस पेटिट्स रूमीनेंट्स (पीपीआर) और क्लासिकल स्वाइन ज्वर (सीएसएफ) संबंधी टीकाकरण को 100 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता के तहत कवर किया जाता है.
पशुपालन

डेयरी और मछली पालन के लिए क्या कर रही है सरकार ? मंत्री राजीव रंजन ने दिए सवालों के जवाब

सभी राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के लिए पशुधन स्वास्थ्य और रोग...

देश में बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है। बकरियों के पोषण के लिए हमारे देश में प्रमुख रूप से तीन रूप से पालते हैं. बाड़े में रखकर, मैदानों में चरने के लिए या जंगल में चराकर पाला जाता है.
पशुपालन

किस तरीके से बकरी पालकर कमाएं मोटी रकम, जानें सरल विधि से मोटे मुनाफा की तरकीब

देश में बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय है। बकरियों के पोषण के...