Poultry Farming: कम बजट में कैसे शुरू करें पोल्ट्री फार्मिंग, जानें यहां

poultry farming

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्लीे. मुर्गी पालन का काम ऐसा काम है, जिससे आपकी अच्छी कमाई हो सकती है, लेकिन किसी भी काम को शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत होती है. बहुत से लोगों के पास उतना पैसा नहीं होता है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. जिन लोगों के पास कम बजट है वो भी मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते हैं. यूपी नपोल्ट्री एसोसिएश (UP Poultry Association) के अध्यक्ष नवाब की मानें तो कम बजट में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग की जा सकती है. इससे भी अच्छी कमाई होती है.

उनका कहना है कि बैकयार्ड फार्मिंग में अन्य फार्म जैसे बड़े इंतजाम की जरूरत नहीं है. आप घर के पीछे आंगन में या फिर घर के आसपास खली जगह पर इस काम को शुरू कर सकते हैं.

कहां-कहां की जा सकती है बैकयार्ड पोल्ट्री
नवाब अली का कहना है कि घर के पीछे खाली जगह में, फार्म हाउस में, खेत के किसी कोने में, भेड़-बकरी पालन के साथ, भैंस के बाड़े (डेयरी) में और बाग-बगीचे में बैकयार्ड पोल्ट्रीे की जा सकती है.

अगर आप अन्य जानवरों को भी पाले हुए हैं और साथ में बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग करते हैं तो फिर इस काम में आपको अच्छा फायदा मिलने लगेगा.

बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग में बर्ड की संख्या 10-20 भी हो सकती है. इतनी कम संख्या से काम शुरू करें और जब कमाई होने लग जाए तब मुर्गियों की संख्या बढ़ा लें.

बैकयार्ड पोल्ट्री के तहत खासतौर पर ज्यानदातर लोग देसी मुर्गा-मुर्गी पालते हैं. अब कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे-मुर्गी भी बैकयार्ड पोल्ट्री के तहत खूब पाले जा रहे हैं.

बता दें कि मुर्गे-मुर्गी भी बैकयार्ड पोल्ट्री में पाले जाते हैं, लेकिन उनकी संख्या कम होती है. देखभाल के नाम पर बस साफ-सफाई और वक्ती से खाने-पीने का ख्याल रखा जाता है.

निष्कर्ष
पोल्ट्री फार्मिंग में घर के आंगन में मुर्गी पालन करना बेहद ही किफायती काम है. इस काम को करने से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. अगर आप इस काम को करते हैं तो आय का एक जरिया बना सकते हैं.

Exit mobile version