Home पोल्ट्री Egg: देश में इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा हुआ अंडों का उत्पादन, जानें पहले नंबर कौन सा है राज्य
पोल्ट्री

Egg: देश में इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा हुआ अंडों का उत्पादन, जानें पहले नंबर कौन सा है राज्य

egg production in india, Egg Rate, Egg Market, Egg Price, EGG PRICE FALL EGG BECOMES CHEAPER
अंडों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पोल्ट्री के जानकार कहते हैं कि पोल्ट्री तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है. आने वाले समय में इसमें और ज्याद ग्रोथ होने का अनुमान है. ये सेक्टर तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा है और इस बात की तस्कदीक खुद हर साल बढ़ रहे उत्पादन से हो रही है. वहीं केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो इस साल एक बार फिर से अंडा उत्पादन में वृद्धि हुई है. पोल्ट्री सेक्टर में इस बार 440 करोड़ से ज्यादा अंडों का उत्पादन किया गया है, जो इस बात को दर्शाता है कि पोल्ट्री सेक्टर में बहुत स्कोप है.

देश में इस बार तकरीबन 14 हजार करोड़ से ज्यादा अंडों का उत्पादन हुआ है. उत्पादन में पांच राज्यों ने एक बार फिर से झंडा गड़ा है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक जैसे राज्यों ने देश में सबसे ज्यादा अंडों का उत्पादन किया है. जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल के मुकाबले एनुअल ग्रोथ में जरूरी कमी दर्ज की गई है. साल 2022-23 में ग्रोथ रेट 6.77 फीसद थी. जबकि 2023-24 में ये 3.18 फीसद रही है.

आंध्र प्रदेश में हुआ सबसे ज्यादा उत्पादन
देश में उत्पादित हुई कुल 14 हजार करोड़ से ज्यादा अंडों में 64.37 फीसदी हिस्सेदारी अकेले इन्हीं पांच राज्यों की है. जिसमें पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है. जहां पर 17.85 फीसदी अंडों का उत्पादन किया गया है. जबकि दूसरा स्थान तमिलनाडु का आता है. जहां 15.64 प्रतिशत अंडों का उत्पादन किया गया है और ये राज्य दूसरे नंबर पर है. तेलंगाना ने 12.88 परसेंट अंडों का उत्पादन किया गया है. जबकि पश्चिम बंगाल में 11.37 और कर्नाटक में 6.6 फीसदी अंडे का उत्पादन हुआ है.

प्रति व्यक्ति हिस्से में आए 103 अंडे
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022-23 में भारत में 13 हजार 800 करोड़ अंडों का उत्पादन किया गया था लेकिन इस यह आंकड़ा बढ़कर 14 हाजर 240 करोड़ तक पहुंच गया है. इस आंकड़े में कमर्शियल और बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग के जरिए उत्पादित अंडों की संख्या शामिल है. सबसे ज्यादा कमर्शियल पोल्ट्री फार्मिंग के जरिए हुई. जिसके जरिये 12 हजार 77 करोड़ का उत्पादन किया गया है. जबकि बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग के जरिए 2200 करोड़ अंडों का उत्पादन किया गया है. वहीं देश में प्रति व्यक्ति अंडों की संख्या में इजाफा हुआ है. पहले ये संख्या 101 थी. अब बढ़कर 103 तक पहुंच गई है. मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि प्रति व्यक्ति को कम से कम साल में 180 अंडे खाने चाहिए. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां प्रति व्यक्ति मानक से ज्यादा अंडे हिस्से में आते हैं. जिसमें तेलंगाना में 483 अंडे, आंध्र प्रदेश में 479, तमिलनाडू में 291, हरियाणा में 283 और अंडमान-निकोबार 186 अंडे शामिल हैं.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestookanimalnews-poultry-cii-egg-
पोल्ट्री

Poultry Farming Tips: मुर्गियों को कम जगह पर कभी भी न रखें, जानें इससे क्या होता है नुकसान

इससे मुर्गियों में तनाव बढ़ता है. मुर्गियों में इससे बीमारियों का खतरा...

poultry farming
पोल्ट्री

Poultry: मुर्गियों को वायरल बीमारियों से बचाने के लिए पढ़ें एक्सपर्ट के टिप्स

इसका कोई इलाज नहीं. इलेक्ट्रोलाइट और मल्टीविटामिन देने से कुछ राहत मिलती...

poultry
पोल्ट्रीमीट

Poultry: मीट के लिए देसी मुर्गों को पालें या ब्रॉयलर चिकन, यहां जानें

दोनों तरह की फार्मिंग में कुछ फर्क है. अपने-अपने इनके फायदे भी...

Vaccination reduces the use of antibiotics, hence reduce the AMR.
पोल्ट्री

Poultry Farming: मुर्गियों को कैसे बैक्टीरियल बीमारियों से बचाएं, लक्षण और इलाज के बारे में पढ़ें यहां

मुर्गियों को बैक्टीरियल बीमारियों से बचाने के लिए जरूरी एहतियाती कदम उठाए...