Home पशुपालन Animal: गाय-भैंस को एक ही छत के नीचे मिलेंगे सर्जिकल, गायनेकोलॉजी और मेडिसन के डॉक्टर, ये जांच भी होंगी
पशुपालन

Animal: गाय-भैंस को एक ही छत के नीचे मिलेंगे सर्जिकल, गायनेकोलॉजी और मेडिसन के डॉक्टर, ये जांच भी होंगी

cow and buffalo farming
प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. राजस्थान में 24 पशु हॉस्पिटल को अपग्रेड किया जाएगा. अपग्रेड किये गये जाने वाले अस्पतालों में गाय-भैंस का कई तरह का इलाज हो सकेगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा के मुताबिक राज्य सरकार ने आदेश जारी कर 24 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों को बहुद्देशीय पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किए जाने की प्रशासनिक और वित्तीय इजाजत दे दी है. पशुपालन और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के इस फैसले से पशुओं का इलाज सही समय पर ठीक ढंग से हो जाएगा और पशुपालकों को इसका फायदा होगा.

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य पशुपालकों को आर्थिक ऊंचाई देना और पशुओं का कल्याण सुनिश्चित करना है. पशु चिकित्सा सेवा पशुओं के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसीलिए राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार कोशिश कर रही है. इसी के तहत बजट घोषणा की अनुपालन में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 24 प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालयों को अपग्रेड करने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशु चिकित्सा के ढांचे को मजबूत करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

हॉस्पिटल में ये जांच भी होगी
मंत्री कुमावत ने बताया कि इन जिन हॉस्पिटल को अपग्रेड पशुचिकित्सालयों में सर्जिकल इलाज, गायनेकोलॉजी और मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सक एक ही छत के नीचे गाय और भैंस को उपलब्ध हो सकेंगे. साथ ही विभिन्न प्रकार की जांच जैसे एक्स रे, सोनोग्राफी, अन्य जांच सुविधाएं तथा सर्जिकल जैसी सुविधाएं भी इन चिकित्सालयों पर मिलेंगी. इसके लिए पशुपालकों को इधर उधर नहीं जाना पड़ेगा और वे एक छत के नीचे ही अपने पशुओं को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकेंगे. साथ ही विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ मिलने में भी सुविधा हो सकेगी.

यहां अस्पताल हुए हैं अपग्रेड
उन्होंने बताया कि इससे पशुपालकों के समय और श्रम की बचत तो होगी ही साथ ही आर्थिक रूप से भी उन्हें फायदा होगा. उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के 5, पाली के 4, बाड़मेर के 3, अजमेर और जालोर के 2-2 और दौसा, चित्तौड़, नागौर, कुचामनसिटी, करौली ,सिरोही, टोंक, तथा राजसमंद के 1-1 प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालयों को बहुद्देशीय चिकित्सालयों में अपग्रेड किया गया है. इससे इन क्षेत्रों में पशु चिकित्सा का ढांचा मजबूत होगा.

इसके लिए भी बजट हुआ मंजूर
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इन सभी बहुद्देशीय पशु अस्पतालों में नए पदों के सृजन की भी मंजूरी जारी की गई है. सभी अपग्रेड 24 पशु अस्पतालों और 19 प्रथम श्रेणी के पशु चिकित्सालयों के लिए आवश्यक उपकरण और फर्नीचर के लिए तत्काल एक-एक लाख रुपये भी मंजूर किए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों ही सरकार ने निर्णय लेते हुए 19 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में तथा 98 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में तब्दील किया था.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news, Animals in rain, Disease in animals, Animal husbandry, Animal enclosure, Animal news, CRRG, Flood, Flood news, Green fodder, Taj Trapezium Zone, TTZ, National Green Tribunal, NGT, Taj Mahal, Supreme Court
पशुपालन

Animal Husbandry: जानवरों को है इस खतरनाक बीमारी का खतरा, यूपी के 25 जिले हाई रिस्क जोन में

इसलिए जानवरों को बीमारियों से बचाना बेहद ही जरूरी होता है. आइए...

गर्मी पशु की इम्युनिटी को प्रभावित करती हैं. बकरियों को भी सर्दी और जुकाम होने लगता है, जैसे इंसान को होता है. इनको भी दस्त लग सकते हैं. यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो तुरंत ही वैक्सीन जानवरों को दें.
पशुपालन

Goat Farming: मार्च के महीने में कैसे करें बकरियों की देखभाल, यहां जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

गर्मी पशु की इम्युनिटी को प्रभावित करती हैं. बकरियों को भी सर्दी...