नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन बिजनेस है, जिससे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. पोल्ट्री फार्मिंग में जब हम मुर्गी पालन करते हैं तो इससे अंडे और चिकन हासिल करते हैं और इससे मोटा मुनाफा कमाते हैं. हालांकि पोल्ट्री फार्मर्स मुर्गियों को तैयार करके और बेचकर भी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि अगर आप सौ देसी मुर्गी से मुर्गी पालन शुरू करते हैं तो उसमें कितनी लागत आती है आप कितना प्रॉफिट कमा सकते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
मुर्गी पालन दो तरह से किया जा सकता है. एक तो घर के अंदर दड़बा बनाकर मुर्गी पालन किया जा सकता है. या फिर फ्री रेंज एरिया में भी मुर्गी पालन को किया जा सकता है. फ्री रेंज एरिया में मुर्गी पालन आप छत पर भी कर सकते है. वहीं फार्मिंग में शुरू करने के लिए जरूरी सामानों की बात किया जाए तो आपको फीडर और ड्रिंकर की जरूरत होती है. जहां से मुर्गी या दाने और पानी को खाए और पिएंगी. इसके बाद चार बल्ब की भी जरूरत पड़ती है. इतना सामान लेकर आप पोल्ट्री फार्मिंग शुरू कर सकते हैं. जैसे-जैसे आपकी मुर्गियों की संख्या बढ़ेगी आप की कमाई भी बढ़ेगी.
इस तरह फीड का खर्च हो जाएगा कम
बात की जाए फ्री रेंज में मुर्गी पालन करने की तो इसे बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग कहा जाता है. इसमें आपको सबसे ज्यादा बेनिफिट फीड को लेकर मिलता है. क्योंकि पोल्ट्री फार्म में सबसे ज्यादा खर्चा पोल्ट्री फीड पर होता है. पोल्ट्री फीड के खर्चे को जोड़ा जाए तो तकरीबीन 70 फीसदी तक खर्च हो जाता है. वहीं बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग करने में फीड का खर्चा काफी हद तक आप बचा सकते हैं. क्योंकि इस तरह की पोल्ट्री फार्मिंग में मुर्गियां जमीन पर मौजूद अन्न और कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भर लेती हैं. जबकि इसके बदले में प्रोटीन वाले अंडे और चिकन का उत्पादन करती हैं.
खर्च और मुनाफा कितना होगा
तीन किलो फीड में मुर्गी तकरीबन एक से डेढ़ किलो वजन हासिल कर लेती है. अगर 1 किलो फीड का खर्च 35 रुपए मान लिया जाए तो 105 रुपए का खर्च आएगा. वैक्सीनेशन का खर्च भी होगा. जबकि चिक्स 30 रुपये में मिलगा. अन्य खर्चो को भी जोड़ दिया जाए तो तकरीबन एक मुर्गी पर डेढ़ सौ रुपए तक खर्च आ जाता है. सही समय पर मुर्गी तैयार हो गई तो आप 400 में मुर्गी को बेच सकते हैं. अगर ढाई सौ रुपए भी माना लिया जाए तो आपको 100 रुपये मुनाफा होगा ही. बता दें कि मुर्गी को तैयार होने में 90 दिन से 120 दिन लग जाता है. इस हिसाब से आप 3 महीने में मिनिमन 10 हजार रुपये मुनाफा कमा सकते हैं.
Leave a comment