नई दिल्ली. अगर आप मछली पालन कर रहे हैं तो आपके पास कुछ जानकारी होना जरूरी है कि कौन सी मछली का कब पालन करना है, जिससे आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं. जैसे हम सब जानते हैं कि ब्रीडिंग का सीजन मार्च या फरवरी के महीने में स्टार्ट होता है. उस समय हर तरह की मछली की फार्मिंग करके हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन जब सीजन खत्म होने लगता है तो दिक्कत आने लगती है. आमतौर पर सितंबर के महीने से मछलियों के सीड मिलना मुश्किल हो जाता है और नए तरीके से भी बिजनेस करना मुश्किल हो जाता है. वहीं ठंड का महीना शुरू हो जाता है तो ठंड के मौसम में मछलियों को पालना मुश्किल काम हो जाता है. क्योंकि मछलियां फीडिंग नहीं करती हैं और कई तरह की दिक्कतें उन्हें होती हैं.
फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसे समय में मछलियों की ग्रोथ भी नहीं होती है. ऐसे में मछली किसानों को पैसा कमाने का जरिया नहीं रह जाता है. उनके पास जो मछलियां होती हैं, उसी से कुछ हद तक काम चलाते हैं. इस वजह से अर्निंग कम हो जाती है. हालांकि कुछ मछलिया ऐसी हैं, जिनसे ठंड के मौसम में भी अच्छी कमाई की जा सकती है. ऐसी मछलियों को पालने से मुनाफा ज्यादा मिलता है और वो ठंड में खुद को ढाल भी लेती हैं. ठंडे पानी में पाई जाने वाली मछलियों में ट्राउट, मिरर कार्प, क्रूसियन कार्प, और टेंच शामिल हैं. भारत की पहाड़ी नदियों में ये विदेशी मछलियां पाई जाती हैं.
ठंड में इन मछलियों की करें फार्मिंग
सितंबर से जनवरी के महीने में कॉमन कार्प या गोल्डन प्रजाति की मछली को बहुत आसानी के साथ पाल सकते हैं. इन मछलियों की ग्रोथ अच्छी होती है. हो सकता है कि आपके दिमाग में ये सवाल आ रहा हो कि कि इसकी ग्रोथ कैसे अच्छी होगी, तो आज आपको बताते हैं कि कुछ मछलियां ठंड के मौसम में उतना ज्यादा एक्टिव नहीं होती हैं. काम हिलती हैं. क्योंकि ठंड के मौसम उनका खून जमने लगता है. ज्यादा ठंड की वजह से वह फीड नहीं खाती है, तो उनकी ग्रोथ भी नहीं होती है. जबकि कॉपन कार्प और गोल्डेन मछलियां आसानी के साथ ठंड में सर्वाइवल कर जाती हैं और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है.
फीडिंग और ब्रीडिंग दोनों करती हैं ये मछलियां
वहीं तिलापिया मछली ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं और फिडिंग भी करती रहती हैं. ये ठंड के समय में सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली मछली होती है. वहीं कॉमन कार्प और गोल्डन मछली होती है. इस मछली की फार्मिंग करते हैं तो ठंड के मौसम में आप इससे ज्यादा से ज्यादा ग्रोथ ले सकते हैं. जब भी मछलियों की ग्रोथ ज्यादा होगी तो उसको आपको प्रॉफिट भी ज्यादा हो सकता है. क्योंकि आपने ठंड के मौसम में यह नोटिस किया होगा कि यह मछलियां ठंड होने के बावजूद फीडिंग भी खाती है और ब्रीडिंग भी करती हैं. इसलिए यह मछली हर तरह से फायदेमंद होती हैं.
Leave a comment