नई दिल्ली. सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार की भी एक योजना चल रही है, जिसका नाम मंगला पशु बीमा योजना है. इसय योजना के तहत राजस्थान सरकार मुफ्त में पशुओं का बीमा करवा रही है. यानि बीमा करवाने के लिए पशुपालकों पैसा नहीं देना होगा. इस योजना के तहत सरकार की ओर आवेदन लिया जा रहा है. 31 जनवरी इसकी लास्ट डेट है. अगर अभी तक आपने पशुओं का बीमा नहीं करावाया है तो देर न करिए, जल्द से जल्द आवेदन करा दीजिए.
राजस्थान सरकार की ये एक ऐसी योजना है जो आपके पशुओं को पूरी तरह से सुरक्षित कर देती है. आपके पशुपालन के काम को भी सेफ्टी देती है. अगर आपके पास जो दुधारू पशु हैं तो आप इस योजना का फायदा जरूर उठाइए और अपने पशुओं का बीमा करा लीजिए. ताकि अगर आपके पशु को कोई समस्या आए किसी वजह से उसकी मौत हो जाए तो आपको सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिल जाए. जिससे आपका डेयरी फार्मिंग का काम बंद न हो पाए. बात की जाए बीमा कराने की तो यह बिल्कुल आसान काम है. आइए जानते हैं क्या है इसकी प्रक्रिया.
जानें किन्हें मिलगा योजना का फायदा
-जिनके पास जन आधार कार्ड है और वो राजस्थान के मूल निवासी हैं तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. पशुपालक के पास योजना का लाभ लेने के लिए दुधारू पशु होने चाहिए.
-आपके पास दो गाय या दो भैंस हैं तो आप बीमा कर सकते हैं. या फिर आप एक गाय या एक भैंस का भी बीमा करवा सकते हैं
-अगर आपके पास 10 बकरियां हैं तो बकरियों का भी बीमा मंगल पशु बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार कर रही है.
-जिस पशुपालक ने भेड़ पालन किया है. वो ज्यादा से ज्यादा 10 भेड़ का बीमा करवा सकते हैं. राजस्थान सरकार 10 भेड़ को भी कवर कर रही है.
-इतना ही नहीं अगर आपके पास ऊंटनी है तो आप ऊंटनी का भी बीमा करा सकते हैं. क्योंकि यह योजना दुधारू पशु के लिए इसलिए ऊंटनी का बीमा सरकार कर रही है .
-योजना का फायदा उन्हीं पशुपालकों को मिलेगा जिनके पशु के कान में टैग लगा होगा. टैग का नंबर, पशु मालिक पशु के साथ फोटो आवेदन के साथ लगेगी.
-पशुपालक जन आधार कार्ड लेकर के सरकार के द्वारा जारी आनलाइन लिंक से या फिर ई मित्र पर भी आवेदन कर सकते हैं.
-वहीं आप चाहे तो नजदीकी पशु अस्पताल से भी लिंक हासिल कर सकते हैं. अगर आपके पशु को टैग नहीं लगा तो आप टैग लगवाने के बाद आवेदन कर सकते हैं.
Leave a comment