नई दिल्ली. पोल्ट्री व्यवसाय तेजी के साथ बढ़ने वाला कारोबार है और इसे करके अच्छी कमाई की जा सकती है. बहुत से किसान कृषि के अलावा पोल्ट्री फार्मिंग करके भी कमाई कर रहे हैं. दरअसल, इस व्यवसाय को कम लागत में किया जा सकता है और इसमें खूब मुनाफा भी मिलता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि बहुत से युवा नौकरी न करके पोल्ट्री फार्मिंग जैसे व्यवसाय में हाथ आजमा रहे हैं. जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है और वह दूसरों को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं. अगर आप भी पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा जरूर पढ़ें. क्योंकि इसमें आपको काम की बातें बताई जा रही हैं.
पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक ये व्यवसाय बेहतर है लेकिन पूरी जानकारी करने से ज्यादा फायदा होगा. एक्सपर्ट के मुताबिक मुर्गियों में बीमारियों की वजह से पोल्ट्री कारोबार में नुकसान उठाना पड़ता है. क्योंकि मुर्गियों को अक्सर ही बीमारी लग जाती है. अगर पोल्ट्री फार्मर इस समस्या से बचना चाहते हैं तो उन्हें चाहिए कि मुर्गियों को बीमार होने से बचाएं. इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पता हो कि मुर्गियां कैसे बीमार होती हैं. उसके क्या लक्षण हैं. इस आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी देने जा रहे हैं.
यहां जानें मुर्गियों की बीमारी के बारे में
-यह जान लें कि जब मुर्गे-मुर्गियां बीमार होने लगते हैं तो एक जगह पर इकट्ठा होने लगते हैं. कुछ मुर्गियां अपनी आंखें बंद करके सिर झुका कर बैठ जाती हैं.
-जब मुर्गी कम चारा खाने लगें तो समझ जाएं कि वह बीमार हो गई हैं. बीमारी में मुर्गियां पानी भी कम पीती हैं, या बिल्कुल पीना बंद कर देती हैं.
-कुछ मुर्गियां ऐसी भी होती हैं, जो बीमारी की वजह से ज्यादा पानी पीने लगती हैं. ये भी उनके बीमार होने के लक्षण में से एक है.
-बीमारी के दौरान मुर्गियों के पंख ढीले होकर लटक जाते हैं. मुर्गियों के पंखों की सजावट बिगड़ जाती है. उनके पंख अजीब से नजर आते हैं. जिससे समझ लेना चाहिए कि मुर्गियां बीमार हो गई हैं.
-जिन मुर्गियों को खड़े होकर चलने में दिक्कत आती है. या एक जगह अधिकतर समय बैठी रह रही हैं तो ये भी बीमारी का ही लक्षण है.
-बीमार होने पर कई बार बीट का रंग हरा पीला सफेद या लाल हो जाता है. मुर्गियों का उत्पादन कम हो जाता है साथ ही अंडों का उत्पादन भी कम हो जाता है.
-मुर्गियों के पंख सूख जाएं, उनके पंख में चमक खत्म हो जाए और रंग बदल जाए तो समझ लें कि मुर्गियां बीमार हैं.
-मुर्गी के शरीर का तापमान भी ज्यादा बढ़ जाए नाक और आंख से पानी निकलने लगे तो भी समझ लेना चाहिए कि मुर्गियां बीमार हैं.
Leave a comment