Home डेयरी Dairy: पनीर असली है या नकली, ऐसे करें पहचान
डेयरी

Dairy: पनीर असली है या नकली, ऐसे करें पहचान

पनीर असली है या नकली इसकी पहचान करने का सबसे पहला तरीका यह है कि पनीर के टुकड़े को हाथों से मसलकर देखें.
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. आज दूध के कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में है. कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं, जिनमें नकली की पहचान करना बेहद मुश्किल होता है. मार्केट में असली के साथ ही नकली प्रोडक्ट धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. इनकी पहचान करना बेहद मुश्किल होता है. खराब चीजें खाने से सेहत खराब होती है, ऐसे में मिलावट से बचना बेहद जरूरी है. फल और सब्जी की मिलावट को आंखों से पहचाना जा सकता है. लेकनि डेयरी प्रोडक्ट की मिलावट आंखों के सामने नजर नहीं आती है. डेयरी के प्रोडक्ट्स में शामिल है पनीर. पनीर की पहचान करना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं, पहचान के आसान तरीके.

आजकल प्रोटीन से भरपूर पनीर घरों की रसोई में खूब इस्तेमाल किया जाता है. खासतौर पर शादियों के सीजन में पनीर जमकर खाया जाता है. मांग ज्यादा होने और डिमांड पूरी न कर पाने के कारण पनीर में खूब मिलावट होती है. क्योंकि इस वक्त पनीर की मांग बहुत ज्यादा होती है. अगर आप भी पनीर असली है या नकली है इसकी पहचान करना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें आपको इसकी जानकारी यहां दी जाएगी.

मिलावट की करें ऐसे पहचान: एक्सपर्ट कहते हैं कि पनीर असली है या नकली इसकी पहचान करने का सबसे पहला तरीका यह है कि पनीर के टुकड़े को हाथों से मसलकर देखें. जब आप हाथ से मसलेंगे तो पनीर टूट कर बिखरने लग जाएगी तो यह समझ लीजिए कि पनीर नकली है. दरअसल, नकली पनीर में स्किम्ड मिल्क पाउडर मिलाया जाता है. स्किम्ड मिल्क पाउडर दबाव सहन नहीं कर पता है और दबाव पड़ते ही बिखर जाता है. इसलिए उसे मसल कर देखना सबसे बढ़िया उपाय है. इस तरह आप आसानी से असली और नकली पनीर की पहचान कर सकते हैं.

इस तरह करें पहचान: इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि पनीर को पानी में उबालें, जब ठंडा हो जाए तो सोयाबीन या अरहर दाल का पाउडर पनीर पर डालें. अगर 10 मिनट बाद पनीर का रंग में बदलाव देख रहे हैं तो ऐसे में समझ सकते हैं कि पनीर में डिटर्जेंट या यूरिया का इस्तेमाल किया गया है. पनीर पर आयोडीन टिंचर की कुछ बूंदें डालने से अगर पनीर का रंग गहरा नीला या काला हो जाए तो समझें की पनीर मिलावटी है. इसमें यह भी समझा जा सकता है कि इस पनीर में स्टार्च की मात्रा बहुत ज्यादा है. बता दें कि आयोडीन टिंचर किसी भी किसी भी केमिकल शॉप पर आसानी से मिल जाता है. हालांकि ध्यान दें कि एक दो बूंद ही आयोडीन टिंचर कर डालना है. तो फिर देर किस बात की है, अबसे पनीर की पहचान यूं ही करें.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खीस पिलाने के बाद दूसरा नंबर आता है बछिया को उचित पोषण देने का. इसके लिए आहार के साथ ही साफ पानी भी उचित मात्रा में देना चाहिए.
डेयरी

Animal Husbandry: दुधारू पशु तैयार करने के टिप्स, कैसे करें जन्म के समय बछिया की उचित देखभाल

पशु एक्सपर्ट कहते हैं कि खीस पिलाने के बाद दूसरा नंबर आता...

एमपी में छह हजार दुग्ध उत्पादक समितियां हैं जिनसे करीब ढाई लाख किसानों का दूध रोजाना लिया जाता है. अभी करीब 10 लाख लीटर दूध का कलेक्शन रोजाना होता है.
डेयरी

Milk Production: देश के इस राज्य में आएगी दुग्ध क्रांति, किसानों की इनकम होगी डबल, जानें यहां

अभी तक एमपी में छह हजार दुग्ध उत्पादक समितियां हैं जिनसे करीब...

डेयरी

Dairy: मदर डेयरी का प्लेटफार्म देकर MPO को आगे बढ़ाएगा NDDB

किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके. डॉ. शाह ने...

डेयरी

Dairy: अमित शाह बोले- हमारी सरकार किसानों के साथ, 50 फीसदी गांवों में डेयरी गतिविधियों करेंगे विस्तार

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने गठन के बाद सबसे पहले प्राथमिक कृषि सहकारी...