नई दिल्ली. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी अपने चुनिंदा प्रमुख टीचिंग विभागों व इंस्टीट्यूट में नए कोर्स शुरू करने जा रही है. खास बात यह है कि इसी सत्र 2025-26 सत्र से शुरुआत हो जाएगी. आईआईपीएस में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (ड्यूल डिग्री कोर्स) शुरू किया जा रहा है. खासियत यह होगी कि इसमें एआई, मशीन लर्निंग क्लाउड टेक्निकल सहित अन्य स्किल भी शामिल की गई हैं. इसमें एडमिशन सीयूईटी काउंसलिंग के जरिए ही होंगे. काउंसलिंग के दौरान इसे अलग से बाकी कोर्स की सूची में शामिल किया जा रहा है. दूसरा अहम कोर्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में शुरू करने जा रही है.
यह कोर्स बीबीए इन बिजनेस डिजाइन है. इस कोर्स में भी सीयूईटी के जरिए ही एडमिशन होंगे. कुलपति प्रोफेसर राकेश सिंघई ने बताया कि इसकी खासियत यह है कि यह कोर्स तीन और चार वर्षीय दोनों डिग्री का अवसर देगा. यह कोर्स डीएवीवी का पहला बीबीए यूजी प्रोग्राम होगा. इसकी खासियत यह है कि इसमें तीन स्पेशलाइजेशन का मौका छात्रों को मिलेगा.
ज्वॉइंट डिग्री प्रोग्राम किया शुरू
जानकारी के मुताबिक कोर्स में फाइनेंशियल सर्विसेज, मार्केटिंग और इंटरनेशनल बिजनेस स्पेशलाइजेशन शामिल हैं. छात्र कोई भी एक स्पेशलाइजेशन चुन सकता है। इस कोर्स में थ्योरी से ज्यादा प्रैक्टिकल सब्जेक्ट रहेंगे. वहीं डीएवीवी ने एक और अहम कदम उठाते हुए ग्वालियर स्थित राजा मानसिंह तोमर यूनिवर्सिटी के साथ ज्वॉइंट डिग्री प्रोग्राम शुरू करने का भी निर्णय लिया है.
यहां करेंगे सेमेस्टर की पढ़ाई
जानकारी के अनुसार इसके लिए एमओयू किया जा रहा है. इसमें डीएवीवी छात्रों को परफॉर्मिंग आर्ट और म्यूजिक जैसे कोर्स के ज्वॉइंट डिग्री का अवसर दिया जाएगा. इसमें छात्र एडमिशन डीएवीवी में लेंगे, लेकिन एक सेमेस्टर की पढ़ाई राजा मान सिहं तोमर यूनिवर्सिटी में करेंगे. सिलेबस भी मिलकर तैयार किया जाएगा. यह प्रोग्राम अगले साल से शुरू करने की तैयारी है.
Leave a comment