नई दिल्ली. अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के पद पर वैकेंसी निकली है. इस पद के लिए अविवाहित महिला और पुरुष agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं. सेवा के 4 वर्षों के कार्यकाल तक विवाह की अनुमति नहीं होगी. इस पद के अनुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को भारतीय या विदेशी किसी भी वाद्य यंत्र (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट) को बजाना आना चाहिए. जैसे कीबोर्ड, तबला, ड्रम, गिटार, बांसुरी या कोई और यंत्र. किसी एक या एक से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स में अच्छी पकड़ और अभ्यास होना जरूरी है.
इस भर्ती के लिए संगीत में दक्षता होना भी अनिवार्य है. उम्मीदवारों को सुर, ताल और पूरा गाना ठीक से गाने की क्षमता होनी चाहिए. साथ ही, उन्हें संगीत को सुनकर पहचानने की समझ भी होनी चाहिए. सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली प्रदर्शन में भी ये सब दिखना चाहिए. आयु सीमा न्यूनतम 17 साल अधिकतम 21 साल आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
10वीें पास होना है जरूरी
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu. cdac.in पर जाएं. होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें. डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें। मांगे गए सभी डिटेल्स दर्ज करें. फीस का ऑनलाइन भुगतान करें। फॉर्म भरकर सबमिट करें. इसका प्रिंट आउट लेकर रखें. 10वीं में मिले अंकों के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT), संगीत क्षमता की परीक्षा और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा. लास्ट डेट 31 जुलाई 2025 है.
अग्निवीर वायु के लिए भी हो रही भर्ती
वहीं इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन की शुरुआत 11 जुलाई से होगी. वेबसाइट agnipathvayu. coac.in पर आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 25 सितंबर को होगी. इंटरमीडिएट (12वीं) गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में मिनिमम 50 फीसद नंबरों के साथ या मिनिमम 50 परसेंट अंकों के साथ मैकेनिकल /इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल / कंप्यूटर साइंस /इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/ आईटी में इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स जिसमें कुल 50 परसेंट अंक और अंग्रेजी में 50 फीसद अंक हो.
इस तरह करें आवेदन
आयु सीमा की बात करें तो 17.5-21 साल, आयु 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 को बीच होनी चाहिए। आयु में छूट इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 से नियमानुसार दी जाएगी. आवेदन शुल्क की डिटेल जारी नहीं की गई है. वेबसाइट agnipathvayu. cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें. नाम, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें। मोंमें में पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्गोबर और जन्म डॉवमूमेंट्स गटैच करें. फीस का भुगतान करके पांर्मि प्रिव्यू और साब्मिट करे। इतका पिट आउट निकाल कर रखें. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा पीएसटी/पीईटी, इस्तामेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगी.
Leave a comment