नई दिल्ली. पोल्ट्री सेक्टर सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर बन गया है और इसमें बहुत से किस जुड़कर अपनी इनकम को बढ़ा रहे हैं. पोल्ट्री के तहत आने वाले हर प्रोडक्ट का उत्पादन बढ़ रहा है. जिससे कहा जा सकता है कि आने वाले समय में बिजनेस का एक बेहतरीन जरिया पोल्ट्री सेक्टर हो सकता है. वहीं जिनके पास बजट नहीं है, सरकार उनकी आर्थिक मदद कर रही है. पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. वहीं बैंक लोन भी मुहैया करा रहे हैं. अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करना चाहते हैं तो केसीसी के तहत आपको लाखों रुपए का लोन बैंक देगा. जिससे आप पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू कर सकते हैं.
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि पोल्ट्री फार्मिंग इतना अच्छा बिजनेस है कि इससे 15 लाख से लेकर 35 लख रुपए तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितनी मुर्गियों को पाला है और किस तरह कारोबार कर रहे हैं. पोल्ट्री फार्मिंग से अंडे बेचकर कमाई होती है और चिकन बेचकर भी कमाई होती है. जबकि पंख बेचकर भी आप कमाई कर सकते हैं. वहीं ब्रॉयलर मुर्गियों का पालन करके भी से कमाई की जा सकती है. आपको बता दें कि लेयर मुर्गियां अंडो का उत्पादन करती हैं. जिसका अंडा बेचकर कमाई होती है. वहीं ब्रॉयलर मुर्गों से मीट उत्पादन किया जाता है और इसमें भी अच्छा मुनाफा मिलता है.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
अब लौटते हैं लोन की बात की तरफ. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए लोन के लोन दिया जा रहा है. जिसके तहत पोल्ट्री फार्मिंग के लिए भी लोन लिया जा जाता है. जिसमें आप लोन लेकर पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू कर सकते हैं. ये लोन आपको किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी के रूप में मिलता है, आप चाहें तो 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, मूल निवासी प्रमाण, पत्र जाति प्रमाण पत्र, मुर्गियों की संख्या के संबंध में शपथ पत्र, भूमि संबंधी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा.
इस तरह करें आवेदन
अगर आप पोल्ट्री फार्मिंग के लिए 10 लाख रुपए का लोन लेना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए पहले बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं. वहां लोन विभाग कर्मचारी से बातचीत करें. कर्मचारियों से आवेदन फॉर्म लेकर उसे ध्यान से भरें और फिर फॉर्म के साथ दस्तावेजों को भी अटैच कर दें. फॉर्म और दस्तावेजों की शाखा में जमा करना होगा. कुछ वक्त के बाद आपका आवेदन बैंक कर्मचारियों द्वारा स्वीकृत होगा और लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Leave a comment