नई दिल्ली. क्या आप भी देश के बॉर्डर पर तैनात होकर देश की सुरक्षा और सेवा करना चाहते हैं, अगर हां तो ये खबर आपके लिए है. असल में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में भर्ती निकली है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवारों की जरूरत है. बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए अगर आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन फिर आप जान लें कि इसके लिए आवेदन 25 जुलाई से ही शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो कैंडिडेट को 10वीं पास होना चाहिए. संबंधित ट्रेड में III सर्टिफिकेट होना चाहिए. अन्य फिजिकल रिक्वायरमेंट में पुरुष कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 165 सेमी और सीने का माप 75-80 सेमी है. महिला कैंडिडेट्स के लिए ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए. आरक्षित कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी.
उम्र की क्या है सीमा
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। OBC कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 3 साल की छूट मिलेगी.
SC/ST कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट बार्डर सिक्योरिटी फोर्स की ओर से दी जा रही है.
आवेदन करने के लिए वेबसाबॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल के निकली भर्ती, जानें कौन कर पाएगा आवेदन
इट rectt.bsf.gov.in पर जाएं. कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.
बेसिक जानकारियां भरकर सब्मिट करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस जमा करके फाइनल सब्मिट कर दें.
चयन प्रक्रिया की जहां तक बात है सिलेक्शन प्रोसेस के 4 फेज हैं. पहला फिजिकल टेस्ट जो क्वालिफाइंग है.
इसके बाद 100 सवालों की ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा दो घंटे की होगी। फिर ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.
अंत में ट्रेड टेस्ट होगा. जिस ट्रेड के लिए अप्लाई करेंगे, उससे संबंधित टेस्ट होगा. जैसे-टेलर, वॉशरमैन, स्वीपर के लिए ट्रेड टेस्ट होगा.
Leave a comment