नई दिल्ली. राजस्थान में होने वाले इंटरनेशनल पुष्कर पशु मेला 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस मेले में पशुपालकों की खासी दिलचस्पी देखी जा रही है. मेले में बड़ी संख्या में किसान अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं. वहीं इस मेले में पहले ही दिन पशुपालकों की तरफ से जानवरों की खरीद पर लाखों रुपये लुटाए गए हैं. सबसे ज्यादा ऊंट और घोड़े बिके. इन दोनों मवेशियों की खरीद में पशुपालकों ने ज्यादा दिलस्पी दिखाई. पहले दिन राजस्थान के पशुपालकों ने जहां ऊंट खरीदा तो वहीं बाहरी पशुपालकों ने घोड़े खरीदने में रुचि दिखाई.
मेले में पहले दिन ही 30 लाख रुपये के ऊंट और 42 लाख रुपये के घोड़े बिक गये. पशुपालकों ने अपनी मनपसंद और नस्ल का ख्याल रखते हुए जानवरों की खरीदारी की. पुष्कर मेला सांख्यिकी अनुभाग्य प्रभारी की ओर से जारी डाटा में बताया गया कि मेले के पहले दिन 127 ऊंट को पशुपालकों ने खरीदा. जिसके लिए 29 लाख 80 हजाार 500 रुपए पशुपालकों की ओर से खर्च किए गए. सबसे सस्ता ऊंट 5 हजार रुपये का और सबसे महंगा और 37 हजार 500 रुपये का बिका. राजस्थान के बाहर से आए पशुपालकों ने ऊंट की खरीदारी नहीं कि सिर्फ और सिर्फ राजस्थानी पशुपालकों को ने ही ऊंट में दिलचस्पी दिखाई.
कुल 227 ऊंट और घोड़े बिके
वहीं बाहर से आए पशुपालकों ने घोड़े में खासी दिलचस्पी दिखाई और इस पर जमकर पैसे लुटाए. बाहर से आए पशुपालकों ने पुष्कर मेले से तकरीबन 100 घोड़े खरीदे. जिसकी कुल कीमत 41 लाख 90 हजार है. पुष्कर मेले में सबसे कम कीमत का घोड़ा 10 हजार रुपये में बिका और सबसे ऊंची कीमत का घोड़ा 95 हजार रुपये में एक पशुपालक ने खरीदा. दोनों ही जानवरों की खरीद पर पशुपालकों द्वारा खर्च किए गये रुपयों को जोड़ दिया जाए तो 71 लाख 70 हजार 500 बनता है. मेले में 227 जानवरों की खरीदारी हुई.
ऊंट रैली देखने का भी मिलेगा मौका
बताते चलें कि पशु पालन विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाला ये मेला 17 नवंबर तक चलेगा. इस मेले की खास बात ये है कि आपको ऊंट रैली देखने का मौका मिलेगा और आप चाहें तो इसका मजा उठा सकते हैं. तमाम इंतजाम को बेहतर रखने के लिए अधिकारियों का मेला स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. तमाम सुरक्षा के इंतमाम पुख्ता किए गए हैं. ताकि आने वालों को किसी भी तरह की बदइंतजामी का सामना न करना पड़े. पुलिस महकमा भी काफी सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तरफ से कोई कोताही नहीं करना चाहता है. यही वजह है कि अधिकारियों ने मेला स्थल का लगातार जायजा ले रहे हैं मातहतों को निर्देशित किया है कि तमाम व्यवस्था को चाक चौबंद रखें. कहीं कोई कमी न छूटे.
Leave a comment