नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के विभागों में एडमिशन के लिए हुई सीयूईटी (पीजी) की सीटें अलॉट होने के बाद मंगलवार से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले दिन एमबीए एफए, एमबीए एमएम, एमबीए एचआर सहित 12 कोर्सेस के लिए स्टूडेंट पहुंचे हैं. शाम तक वेरिफिकेशन प्रक्रिया चली. दूसरे दिन एमबीए एफटी, एलएलएम, फार्मेसी आदि पीजी कोर्सेस के एडमिशन होंगे. बता दें कि एमबीए और एफए की 120 सीटों में से 99 भरी चुकी हैं. अब सिर्फ 31 सीटों पर ही एडमिशन होना है. क्योंकि 99 सीटों पर वेरिफिकेशन कर दिया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट लेटर जारी किए गए हैं. पीजी कोर्सेस में सबसे ज्यादा डिमांड एमबीए फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन की है. पहले ही राउंड की काउंसलिंग में 120 में से 99 सीट के लिए स्टूडेंट्स ने वेरिफिकेशन करवाया.
मार्केटिंग मैनेजमेंट की 114 सीटें अलॉट
इसी तरह एमबीए मार्केटिंग मैनेजमेंट की 114 सीटें अलॉट हुई थीं, जिनमें से 83 सीटों पर और एमबीए ह्यूमन रिसोर्स की अलॉट हुईं 110 सीटों में से से 70 सीट पर एडमिशन हुए. ई-कॉमर्स में 58, फाइनेंशियल सर्विसेस में 55 सीट के लिए वेरिफिकेशन हुए. बाकी कोर्स में इससे कम सीटें भराईं. वेरिफिकेशन करा चुके स्टूडेंट्स को फीस जमा करने 6 जुलाई तक का समय है. पहले दिन 12 कोर्सेस में 415 एडमिशन हुए। पीजी के बाकी कोर्स के लिए वेरिफिकेशन बुधवार को हुए.
24 से 26 जुलाई तक होंगे वेरिफिकेशन
इस राउंड के बाद रिक्त रहने वाली सीटों के लिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग कराई जाएगी. सीयूईटी-पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. सीयूईटी देने वाले कैंडिडेट 6 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसकी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को आएगी. चॉइस फिलिंग के लिए 11 से 15 जुलाई तक का समय छात्रों को मिलेगा और अलॉटमेंट लेटर 15 जुलाई को जारी होंगे. इस राउंड के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 24 से 26 जुलाई को यूनिवर्सिटी में होंगे.
Leave a comment