Home पशुपालन Cow Business: ऐसे करें देसी गायों की पहचान, अच्छे दूध और घी की खूबियों के लिए बेहद फेमस है ये नस्ल
पशुपालन

Cow Business: ऐसे करें देसी गायों की पहचान, अच्छे दूध और घी की खूबियों के लिए बेहद फेमस है ये नस्ल

Animal Fodder, pashudhan beema yojana, uttar pradesh raajy raashtreey pashudhan mishan,
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. लोग सोचते हैं कि खेती-बाड़ी करके ही मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन पशुपालन करेंगे तो और भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं. जब पशु पालन की बात आती है तो लोग बड़ी-बड़ी नस्ल की पालने की बात करते हैं लेकिन अगर देसी और सस्ती गाय पालकर भी हम ज्यादा दूध ले सकते हैं. देसी गाय पालन करके भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. गाय पालन करके कई तरह के फायदे ले सकते हैं. आज हम आपको गायों की नस्ल और इन्हें पालने से होने वाले लाभों के बारे में बता रहे हैं. इन गायों की खूबियों को जानने के लिए खबर को अंत तक पढ़े…

भारत में बड़े पैमाने पर गाय पालन किया जा रहा है. देसी गाय पालकर लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं. बहुत से ऐसे किसान हैं, जिनके शेड में सैकड़ो की संख्या में गाय हैं और उनकी कमाई करोड़ों में भी होती है. गाय पालन खास तौर पर लघु और सीमांत किसानों के लिए एक बेहतरीन व्यवसाय का जरिया बनकर उभरा है. क्योंकि गाय पालन को कम लागत में भी किया जा सकता है. इस वजह से ग्रामीण अंचलों में खास तौर पर लघु और सीमांत किसान कम लागत में देसी पालकर अपनी आमदनी का एक और जरिया बना रहे हैं.

गायों की 51 नस्ल हैं पंजीकृत: भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने गायों की दस और नई नस्लों को पंजीकृत किया है. इससे पहले गायों की रजिस्टर्ड नस्ल 41 थी जो अब बढ़कर 51 हो गई है. सूची में शामिल नई नस्ल में पेडा थुरुपू, पूर्णिया, कथानी, नारी, डागरी, थूथो, श्वेता कपिला, हिमाचली पहाड़ी, सांचौरी और मासिलुम है. नागालैंड की थूथो नस्ल भी रजिस्टर्ड हो गई है.

देसी गाय का अच्छा होता है घी: पशु पालकों की मानें तो देसी गाय से ही सबसे अच्छा देसी घी निकलता है. यही वजह है कि घी का व्यापार करने वालों के बीच में देसी गाय पहली पसंद होती है. एनिमल एक्सपर्ट के अनुसार गाय के दूध का ए-2 होना बहुत अच्छा माना जाता है. ए-2 दूध को देसी घी के लिए बेहद ही अच्छा माना जाता है.इसमें से ए, डी, ई और के जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस घी का जायका भी बेहद अच्छा होता है. साथ ये पचने में भी अच्छा होता है. इस घी में बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी अच्छी होती है.

नस्ल बढ़ाने के लिए की जा रही ये तकनीक इस्तेमाल: एनिमल एक्सपर्ट के अनुसार देसी गाय के घी की एक और बड़ी खासियत होती है. अगर इसके दूध से बने घी को बिलोकर बनाया जाता तो इसका और भी महत्व बढ़ जाता है. एमपी, राजस्थान, बिहार और गुजरात में देसी नस्ल की गायों की सबसे ज्यादा मांग रहती है और इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा देसी गाय है भी. उत्तर प्रदेश के मेरठ में देश का सबसे बड़ा कैटल रिसर्च सेंटर बनाया गया है. इन देसी गायों की नस्ल को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशल सीमने टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ऐसे कर सकते हैं गायों की पहचान

  • गिर गाय: गिर गाय को उसके लटके हुए कान, काली आंखें और फैले हुए सींगों से पहचान सकते हैं. ये गुजरात की नस्ल मानी जाती है.
  • साहीवाल गाय: साहीवाल गाय को उसके लाभ और भूरे रंग से पहचान सकते हैं. इसे मूल रूप से पाकिस्तान की नस्ल माना जाता है.
  • राठी गाय. राठी गाय के भूरे, सफेद और लाल रंग के धब्बे होते हैं. इसे राजस्थान की नस्ल मानते हैं.
  • नागौरी गाय. नागौरी गाय के थूथन सींग और सुर पुरी तरह से काले रंग के होते हैं. ये नस्ल राजस्थान के जोधपुर मानी जाती है.
  • थारपारकर गाय: इस नस्ल की गाय के कान अंदर की त्वचा पीले रंग की होती है. इसे भी राजस्थान की नस्म ही माना जाता है.
  • हरियाणवी गाय: इस गाय का रंगा ज्यादातर भूरा होता है. इसका चेहरा संकरा और सींग बड़े होते हैं. इसे हरियाणा की नस्ल माना जाता है.
  • कांकरेज गाय: इस नस्ल की गायकारे इसके बड़े सींगों के आधार पहचान सकते हैं. ये गुजरात में पाई जाती है.
  • बद्री गाय: इस गाय का रंग भूरा, सफेद, लाल और काले रंग का होता है. इसे उत्तराखंड की नस्ल माना जाता है.
  • पुंगनुर गाय: पुंगनुर गाय का कद बहुत ही छोटा होता है. ये तीन से पांच लीटर तक दूध देती है. इस गाय की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं. ये ज्यादातर आंध्रप्रदेश में पाई जाती है.
  • लाल सिंघी गाय: इसका रंग भी लाल होती है. इसकी नाक तक लाल होती है. इस नस्ल को भी मूलरूप से पाकिस्तान का माना जाता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ये गाय गोवा के जलवायु का सामना करने की बेहतरीन क्षमता रखती है. सबसे बड़ी खासियत यही है. इस नस्ल की गाय खासियत ये भी है कि ये बहुत ही कम खर्च में अपना गुजारा कर लेती है.
पशुपालन

Native Breed Of Goa: गोवा की पहचान है श्वेता कपिला गाय, जानिए क्या है इसकी खासियत

ये गाय गोवा के जलवायु का सामना करने की बेहतरीन क्षमता रखती...

सीता नगर के पास 515 एकड़ जमीन में यह बड़ी गौशाला बनाई जा रही है. यहां बीस हजार गायों को रखने की व्यवस्था होगी. निराश्रित गोवंश की समस्या सभी जिलों में है इसको दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं.
पशुपालन

Animal Husbandry: नई तूड़ी देने से पशुओं को हो सकती है ये परे​शानियां, क्या सावधानी बरतें, जानें यहां

पशुओं में पाचन सम्बन्धी समस्या हो जाती हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि...