Home मछली पालन Fisheries: फिशरीज सेक्टर का बड़ा हब बनेगा यूपी, यूएई के शाही परिवार ने किया 4 हजार करोड़ का निवेश
मछली पालन

Fisheries: फिशरीज सेक्टर का बड़ा हब बनेगा यूपी, यूएई के शाही परिवार ने किया 4 हजार करोड़ का निवेश

The Department of Fisheries organized the Startup Conclave 2.0 to promote innovation in the fisheries sector.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. भारत में मछली पालन एक बेहतरीन काम है और इसमें बहुत ज्यादा संभावनाएं भी हैं. इस बात को संयुक्त अरब अमीरात यूएई का शाही परिवार भी शायद समझ चुका है. तभी तो इस शाही परिवार ने उन्नाव में मत्स्य पालन में बड़ा निवेश करने का फैसला किया है. यूएई के शाही परिवार के सदस्य और एक्वॉब्रिज होल्डिंग्स के अध्यक्ष शेख अहमद बिन मना बिन खलीफा अल मकतूम ने इस जिले में 4000 करोड़ रुपए की निवेश की मंशा जाहिर की है और इसको लेकर मंजूरी भी दे दी है. गौरतलब है कि इससे पहले दुबई में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शेख मखतूम को राज्य सरकार की ओर से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था और यूपी में आने का की दावत दी थी. इसके बाद से यह निवेश आया है.

उन्नाव इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में होने वाले इस इन्वेस्टमेंट से राज्य में मछली पालन सेक्टर को नई दिशा मिलने की बात कही जा रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि अब मछली पालन में उत्तर प्रदेश एक हब बनकर उबरेगा. जिससे रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और लोगों को इससे सीधी तौर पर फायदा मिलेगा.

सेक्टर में कहां होगा निवेश
गौरतलब है कि शाही परिवार की होल्डिंग कंपनी इस रकम का निवेश फिश प्रोसेसिंग प्लांट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और फिश फीड प्लांट में करेगी. यह पूरा प्रोजेक्ट अप एग्रीज प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बड़े प्रोजेक्ट को यूपी में लाने के लिए विश्व बैंक ने भी अहम भूमिका निभाई है. क्योंकि ऐसे ही एक प्रोजेक्ट पर विश्व बैंक और शाही परिवार मॉरीशस में साथ में काम कर रहे हैं.

दुबई की यात्रा पर गए थे मुख्य सचिव
वहीं पिछले दिनों मुख्य सचिव ने दुबई यात्रा की थी. तब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय निवेश रणनीति साझेदारी और एक्वाकल्चर परिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में भी काम किया था. जहां उन्होंने दुबई स्थित वॉटरफ्रंट मार्केट के आधुनिक मॉडल को भी देखा था. ऐसा ही मॉडल ड्यूटी मेंबर्स उत्पादन विपणन के लिए विकसित करने की बात उन्होंने कही है. ये मार्केट उत्पादकों और खरीदारों को गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और बेहतर मूल्य दिलाता है.

10 हजार मछली पालकों को मिलेगी ट्रेनिंग
कहा जा रहा है कि समझौते का एक टारगेट यह भी है कि 10 हजार मत्स्य पालकों को अत्याधुनिक तकनीक की ट्रेनिंग से सुसज्जित किया जाए. अभी यूपी और बिहार में मत्स्यपालकों के पास मछली के 40 फीसदी बच्चे अवैध रूप से बांग्लादेश से आते हैं लेकिन अब यूपी मछली पालन का बड़ा हब बनाकर उभरेगा, जिससे दूसरी जगह से बच्चे लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्नाव में निवेश को अंतिम रूप देने से पहले शाही पारिवार की कंपनी के विशेषज्ञों ने उन्नाव में पानी का परीक्षण भी किया था. जब पूरी तरह से संतुष्ट हो गए उसके बाद ही निवेश किया है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

BIOFLOC TECHNOLOGY, FISH PRODUCTION, Fish Rate, Fish Export
मछली पालन

Fish Farming: बायोफ्लाक और सीमेंट टैंक के अंदर मछली पालन करने में क्या है फर्क, जानें यहां

एक्सपर्ट कहते हैं ​कि मछली पालन में बायोफ्लाक और सीमेंट टैंक में...

Deep Sea fishing vessels, Ice Plants, Livelihood & Nutritional Support have been implemented in Kakinada District.
मछली पालन

Fish Farming: मछली के फीड से जुड़ी इन अहम बातों को जरूर पढ़ें मछली पालक, मिलेगा कई फायदा

कृत्रिम आहार बनाने का मुख्य उद्देश्य मछलियों के शरीर के पूरी तरह...

मछली पालन

GADVASU में मछली पालकों ने सीखी बारिकियां, जाना कैसे बढ़ेगा फिशरीज में उत्पादन और फायदा

डॉ. वनीत इंदर कौर ने बताया कि तकनीकी ज्ञान के अलावा, बेहतरीन...