नई दिल्ली. अगर आप कम खर्चे में मछलियों की बहुत अच्छी ग्रोथ लेना चाहते हैं और ज्यादा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको सस्ते फायदेमंद चारे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ मछलियों की ग्रोथ तेज होगी. बल्कि जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा. इसे रोज देने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. जिससे आपकी मेहनत और खर्च दोनों ही बचता है. दरअसल, हम आपको यहां सस्ते मक्के से तैयार होने वाले फिश फीड के बारे में पूरी जानकारी देना जा रहे हैं. बता दें कि मक्के से बेहद ही पौष्टिक चारा मछलियों के लिए तैयार किया जा सकता है.
फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि कि मक्का सबसे बढ़िया किफायती विकल्प है. जिसकी मदद से आप फिश फीड तैयार कर सकते हैं और इसे मछली पालन के काम में आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा. क्योंकि यह सस्ता होता है और इसके अंदर कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं. जिससे मछलियों की गोथ तेज होती है और उनकी सेहत भी अच्छी रहती है. बता दें कि अक्सर लोग महंगे चारे पर हजारों रुपए खर्च कर देते हैं लेकिन सस्ते में ही अगर मछलियों को सही पोषण मिल जाए तो ज्यादा खर्च करने की क्या जरूरत है.
मक्के में होते हैं ये खास पोषक तत्व
आपकी जानकारी की बता दें कि मक्का 15 रुपए से लेकर 16 रुपए प्रति किलो के हिसाब से आसानी से उपलब्ध हो जाता है. जबकि इसके सीजन में इसको खरीदें तो और सस्ता मिलता है. जिससे आप मछली की फीड तैयार कर सकते हैं. बाजार में आसानी के साथ उपलब्ध होता है और इसे लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है. जिसे यह बढ़िया और टिकाऊ विकल्प भी माना जाता है. आपको बता दें कि मक्के में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो मछलियों के हैल्थ और ग्रोथ के लिए अच्छा होता है.
मछलियां कम पड़ती हैं बीमार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्बोहाइड्रेट मछलियों को भरपूर ऊर्जा देने का काम करता है. जिससे वह तेजी से बढ़ती हैं और ज्यादा एक्टिव रहती हैं. प्रोटीन मछलियों की ग्रोथ तेज करता है और उनके मांस को मजबूती देता है. फाइबर पाचन क्रिया को सही रखता है. जिससे मछलियां खाया हुआ चारा अच्छी तरह से पचा सकती हैं और बीमारियों से बची रहती हैं. वहीं विटामिन और मिनरल्स मछलियों की इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करता है. जिससे मछलियां कम बीमार पड़ती है और तालाब में हैल्दी रहती हैं. इसलिए फिश फीड के तौर पर मक्का एक बेहतरीन और अच्छा चारा माना है.
Leave a comment