Fish Farmers: बिहार सरकार की इस योजना से बढ़ जाएगा इन मछली पालकों का मुनाफा, पढ़ें डिटेल

तालाब में खाद का अच्छे उपयोग के लिए लगभग एक सप्ताह के पहले 250 से 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर बिना बुझा चूना डालने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं.

तालाब में मछली निकालते मछली पालक

नई दिल्ली. बिहार सरकार की तरफ से साल 2025-26 ​वित्तीय वर्ष के तहत फिश फीड मील बिजली सहायता योजना” के लिए आवेदन मांग गए हैं. बिहार सरकार इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के तहत स्थापित 2 टन, 8 टन, 20 टन, और 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फीड मीलरों को महीने की बिजली खपत यूनिट के आधार पर आर्थिक मदद देगी. इससे मछली उत्पादन करने वालों को राहत मिलेगी और उनका मुनाफा बढ़ जाएगा. योजना का फायदा राज्य में PMMSY के तहत निजी क्षेत्र में 31 मार्च, 2025 तक स्थापित 2, 8, 20 एवं 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिश फीड मील संचालक को ही मिलेगा.

सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस योजना के तहत फिश फीड उत्पादन में महीने में बिजली खपत के आधार पर फीड मीलों को 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली वित्तीय सहायता अनुदान राशि दी जाएगी.

एक सौ टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिड मिलों को 3 रुपये प्रति यूनिट (अधिकतम 2 लाख रूपये प्रति माह तथा अधिकतम 24 लाख रूपये प्रति वर्ष) की दर से बिजली वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी.

योजना के तहत बिजली बिल में वित्तीय सहायता मासिक बिजली खपत यूनिट के आधार पर व्यवसायिक दर से आकलित बिजली बिल पर दी जायेगी. जिसमें Fixed Charge एवं अन्य अतिरिक्त Charge शामिल नहीं होगा.

इस योजना को बिहार में लागू होने से राज्य में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत ​स्थापित कुल 53 फिश फीड में से कार्यरत फीड मिल संचालकों को फायदा होगा.

किसे मिलेगा फायदा
आवेदक द्वारा फिश फीड मील बिजली सहायता योजना हेतु अपना फिश फिड मील का फोटोग्राफ (पोस्टकार्ड साइज में) आवेदन पत्र के साथ लगाना जरूरी होगा.

आवेदन पत्र में आवेदक के द्वारा अपना मोबाईल नंबर तथा बैंक शाखा का नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफसी कोड अंकित किया जायेगा.

आवेदन के बाद लाभुकों का चयन, उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा की जायेगी.

आवेदन की प्रक्रिया क्या है
योजना हेतु आवेदन https://fisheries.bihar.gov.in/ पर ऑनलाईन (Online) के माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.12.2025 तक, इस योजना के विस्तृत जानकारी संख्या 2605, दिनांक-12.06.2025 से प्राप्त की जा सकती है.

विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/ahdCitizen Home.html पर डिस्पले होगी.

Exit mobile version