Home मछली पालन Fish Farmers: बिहार सरकार की इस योजना से बढ़ जाएगा इन मछली पालकों का मुनाफा, पढ़ें डिटेल
मछली पालनसरकारी स्की‍म

Fish Farmers: बिहार सरकार की इस योजना से बढ़ जाएगा इन मछली पालकों का मुनाफा, पढ़ें डिटेल

तालाब में खाद का अच्छे उपयोग के लिए लगभग एक सप्ताह के पहले 250 से 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर बिना बुझा चूना डालने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं.
तालाब में मछली निकालते मछली पालक

नई दिल्ली. बिहार सरकार की तरफ से साल 2025-26 ​वित्तीय वर्ष के तहत फिश फीड मील बिजली सहायता योजना” के लिए आवेदन मांग गए हैं. बिहार सरकार इस योजना के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा के तहत स्थापित 2 टन, 8 टन, 20 टन, और 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फीड मीलरों को महीने की बिजली खपत यूनिट के आधार पर आर्थिक मदद देगी. इससे मछली उत्पादन करने वालों को राहत मिलेगी और उनका मुनाफा बढ़ जाएगा. योजना का फायदा राज्य में PMMSY के तहत निजी क्षेत्र में 31 मार्च, 2025 तक स्थापित 2, 8, 20 एवं 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिश फीड मील संचालक को ही मिलेगा.

सरकार की तरफ से बताया गया है कि इस योजना के तहत फिश फीड उत्पादन में महीने में बिजली खपत के आधार पर फीड मीलों को 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली वित्तीय सहायता अनुदान राशि दी जाएगी.

एक सौ टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिड मिलों को 3 रुपये प्रति यूनिट (अधिकतम 2 लाख रूपये प्रति माह तथा अधिकतम 24 लाख रूपये प्रति वर्ष) की दर से बिजली वित्तीय सहायता सरकार की तरफ से दी जाएगी.

योजना के तहत बिजली बिल में वित्तीय सहायता मासिक बिजली खपत यूनिट के आधार पर व्यवसायिक दर से आकलित बिजली बिल पर दी जायेगी. जिसमें Fixed Charge एवं अन्य अतिरिक्त Charge शामिल नहीं होगा.

इस योजना को बिहार में लागू होने से राज्य में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत ​स्थापित कुल 53 फिश फीड में से कार्यरत फीड मिल संचालकों को फायदा होगा.

किसे मिलेगा फायदा
आवेदक द्वारा फिश फीड मील बिजली सहायता योजना हेतु अपना फिश फिड मील का फोटोग्राफ (पोस्टकार्ड साइज में) आवेदन पत्र के साथ लगाना जरूरी होगा.

आवेदन पत्र में आवेदक के द्वारा अपना मोबाईल नंबर तथा बैंक शाखा का नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफसी कोड अंकित किया जायेगा.

आवेदन के बाद लाभुकों का चयन, उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा की जायेगी.

आवेदन की प्रक्रिया क्या है
योजना हेतु आवेदन https://fisheries.bihar.gov.in/ पर ऑनलाईन (Online) के माध्यम से प्राप्त किए जायेंगे.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.12.2025 तक, इस योजना के विस्तृत जानकारी संख्या 2605, दिनांक-12.06.2025 से प्राप्त की जा सकती है.

विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/ahdCitizen Home.html पर डिस्पले होगी.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मछली के तालाब में चूना पोषक तत्व होता है, ये कैल्शियम उपलब्ध कराने के साथ जल की अम्लीयता को कंट्रोल करता है.
मछली पालन

Fish Farming: मछली पालन में तालाब का खराब पीएच लेवल होने पर नजर आते हैं ये लक्षण

अगर मछली मछली की गिल सतहों पर बढ़ा हुआ बलगम, असामान्य तैराकी...

The Department of Fisheries organized the Startup Conclave 2.0 to promote innovation in the fisheries sector.
मछली पालन

GST में कटौती से फिशरीज सेक्टर को क्या​ मिला फायदा, जानें यहां

उन्होंने कहा कि अब मछली का तेल, झींगा और अन्य प्रसंस्कृत उत्पादों...

जब पूरी जानकारी होगी तो नुकसान का चांसेज कम होगा और इससे मुनाफा ज्यादा होगा. इसलिए अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि मछली को खाना खिलाया जाता है उसकी जानकारी तो कम से कम कर लें.
मछली पालन

Fisheries: मछली और झींगा पालन में इन दो चीजों की है बेहद अहमियत, उत्पादन से है सीधा रिश्ता

तालाब में तापमान पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है....

कम खर्च पर आप कुछ देसी मुर्गियों को पाल सकते हैं. घर का दाना देकर भी इनसे अच्छी आमदनी ली जा सकती है. देश की पांच सबसे अच्छी और मशहूर ब्रीड की जानकारी आपको दे रहे हैं. इनमें शामिल हैं, ब्लैक आस्ट्रोलॉप, रोड आइलैंड रेड, सोनाली, कड़कनाथ और एफएफजी.
पोल्ट्रीसरकारी स्की‍म

Poultry Farming: मुर्गी पालना चाहते हैं तो सरकार करेगी आपकी मदद, जल्द करें आवेदन

जरूरी कागजात में फोटो, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र,...