नई दिल्ली. अगर आप बकरी पालन का काम शुरू करना चाहते हैं तो जान लें कि ये बेहतरीन काम है. बकरी पालन से आपको अच्छी कमाई हो सकती है. बकरी को मीट और दूध उत्पादन दोनों केे लिए पाला जा सकता है. बकरी के मीट और दूध दोनों को बेचकर भी आप कमाई कर सकते हैं. बकरी पालन की खासियत ये है कि ये कम लागत में किया जाने वाला बेहतरीन काम है. इसे कहीं भी आसानी के साथ किया जा सकता है. आप बकरी को घर के आंगन में और छत पर भी पालकर मुनाफा कमा सकते हैं.
यदि आप बकरी पालन करना चाहते हैं या इसका मन बना चुके हैं तो इसके लिए कुछ बातों का जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है. जैसे बकरियों की आहार व्यवस्था. उन्हें कितना चारा पानी देना चाहिए, अगर आपको फीड मैनेजमेंट आ गया तो आप बकरी पालन से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बकरियों के दाना मिश्रण के बारे बताएंगे कि, किस अवस्था में कितना दाना मिश्रण दिया जाना चाहिए. साथ ही ये भी बताएंगे कि बकरियां आसानी के साथ क्या-क्या खा लेती हैं.
बकरियां ये पत्तियां चाव से खाती हैं
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी सभी तरह की वनस्पति को खा लेती है. बकरी पेड़ों की पत्तियों से लेकर घास तक को आसानी से खाती है. बकरियों में रेशेदार चारे को पचाने की ज्यादा क्षमता होती है. चरने के अलावा बकरियां बाबुल, आम, जामुन, गूलर, खिजड़ी, नीम और बोरड़ी की पत्तियां खाना पसंद करती हैं. वैसे तो बकरियां रिजिका और बरसीम की पत्तियों को भी खा लेती हैं. जबकि हाथी घास को भी बड़े ही चाव से खाती हैं. बकरियों को हर दिन प्रोटीन से भरपूर राशन दिया जाना चाहिए. बकरियां अपनी शारीरिक क्षमता का 3 से 3.5 फीसदी सूखा चारा भी खाती हैं. बकरियों की उत्पादन क्षमता और शारीरिक ग्रोथ के लिए सूखे चारे के अलावा दाना मिश्रण भी दिया जाना चाहिए.
जानें कितना देना चाहिए दाना मिश्रण
बकरियों को आप दाना मिश्रण दे रहे हैं तो चना 15 फीसदी दें. जौ या मक्का 37 फीसदी, मूंगफली या फल 25 परसेंट, गेहूं का चोकर 20 प्रतिशत दे सकते हैं. इसमें खनिज लवण 2.5 फीसदी और साधारण नमक 0.5 फीसदी दे सकते हैं. वहीं 4 माह से कम उम्र वाले छोटे मेमने को 100 से 200 ग्राम प्रतिदिन दाना मिश्रण देना चाहिए. जबकि 4 माह से ज्यादा के होने जाने पर बकरी को 200 से 300 ग्राम तक प्रतिदिन दाना मिश्रण दिया जा सकता है. दूध देने वाली बकरी को 400 से 500 ग्राम दाना मिश्रण देना चाहिए. जबकि गाभिन या सूखी बकरी को 300 से 400 ग्राम दाना मिश्रण दिया जा सकता है. बीजू बकरे को 500 से 700 ग्राम दाना मिश्रण देने की जरूरत पड़ती है.
Leave a comment