Home पशुपालन Animal Husbandry: पशुओं में और उनसे फैलने वाली बीमारियों में अहम रोल निभाता है IVRI, पढ़ें डिटेल
पशुपालन

Animal Husbandry: पशुओं में और उनसे फैलने वाली बीमारियों में अहम रोल निभाता है IVRI, पढ़ें डिटेल

आईवीआरई में मौजूद तमाम अधिकारी.

नई दिल्ली. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान IVRI उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर में स्थित है. ये संस्थान पशुओं में और उनसे फैलने वाली बीमारियों के इलाज और इससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने में अहम रोल निभाता है. गौरतलब है कि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान और इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदराबाद के बीच आज महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें भविष्य में इंटरनशिप तथा पब्लिक प्राइवेट पार्टनर शिप सहयोग को और आगे बढ़ाने पर अहम चर्चा हुई. इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ. त्रिवेणी दत्त तथा इण्डियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, हैदराबाद के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. के आनन्द कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे.

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि आईवीआरआई और इंडियन इम्यूनोलौजिकल लिमिटेड, संबंध सहयोग को और आगे बढ़ाने जा रहे हैं, जिससे न केवल संस्थान की छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी बल्कि पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही गुणवत्ता नियंत्रण तथा शोध एवं डायग्नोसिस पर ज्यादा कार्य किया जा सकेगा.

आईवीआरई क्या-क्या करता है
डॉ. दत्त ने बताया कि संस्थान 90 से अधिक विषयों डिप्लोमा, सार्टिफिकेट तथा वोकेशनल कोर्स करा रहा है इसके अतिरिक्त संस्थान में बीटैक बायोटेक, बायोइन्फारमेशन आदि विषयो में पाठ्यक्रम चलाये जा रहे हैं.

देश में होने वाले आउटब्रेक को संस्थान के पशु रोग अनुसंधान एवं निदान केन्द्र्, (कैडराड) द्वारा जाकर अटैण्ड किया जाता है इसक साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जाते हैं.

इसी तरहह वन्य प्राणी केन्द्र द्वारा देश के सभी जू, सफारी तथा चिड़ियाघरो को आवश्यक दिशा-निर्देश समय-समय पर दिये जाते हैं.

संस्थान का मानकीकरण विभाग टीकों की गुणवत्ता जांच करता है चाहे हो देश में विकसित हो या विदेश में. यह विभाग गुणवत्ता जांच के साथ-साथ वैक्सीन निमार्ण भी करता है.

डा. त्रिवेणी दत्त ने बताया कि संस्थान ने पशु की वृंदावनी नस्ल, सूकर की लैण्डली तथा बकरी की चैगरखा प्रजाति विकसित की है.

इस अवसर पर संस्थान निदेशक ने बंग्लूरू परिसर द्वारा किये जा रहे शोध कार्यों के बारे में भी बताया.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पशुपालन

Milk: दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक चारा लेने को करें इस फसल की बुआई

जिससे खाद्यान्न उत्पादन के साथ-साथ पशुओं को पौष्टिक चारा भी वर्षभर उपलब्ध...

goat farming
पशुपालन

Goat Farming: बकरियों की हैल्थ को रखना है सही तो यहां ​पढ़ें इसके टिप्स

जिससे कि पोषण में प्रोटीन एवं ऊर्जा का उचित संतुलन रहे. इसके...

Animal husbandry, heat, temperature, severe heat, cow shed, UP government, ponds, dried up ponds,
पशुपालन

Dairy Animal News: पशुओं पर पॉलिथीन का पड़ता है बेहद ही बुरा असर, पढ़ें इस बारे में

अन्य बीमारियों की तरह इसकी कोई दवा, सूई, गोली या चूरण आदि...