नई दिल्ली. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में नौकरी करने के लिए मौका आया है. असल में यहां असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है. जानकारी के मुताबिक झारखंड में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी (जेयूटी) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए जेयूटी ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप भी इस नौकरी के लिए योग्य हैं तो आवेदन कर सके हैं.
बता दें कि यह नियुक्ति प्रक्रिया छात्रों के भविष्य के लिए नई उम्मीद जगाती है, क्योंकि फिलहाल झारखंड में तकनीकी शिक्षा का संचालन केवल प्रभार (अस्थायी व्यवस्था) पर ही चल रहा है और स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की संभावना अभी दूर नजर आ रही है.
जॉब की डिटेल क्या है
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार शुक्रवार से ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) कर सकते हैं.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है.
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये रखा गया है.
जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह राशि 1000 रुपये तय की गई है.
भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू की तिथि झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी.
कुल 35 पदों में से सबसे अधिक 25 पद राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, पलामू के लिए निर्धारित किए गए हैं.
यह पूरी पहल जेयूटी के कुलपति प्रो. डी. के. सिंह के प्रयासों का परिणाम है। जेयूटी के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने भी इस कदम का स्वागत किया है.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह भर्ती प्रक्रिया झारखंड की तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा अहम मानी जा रही है.
Leave a comment